देश की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 4 नए प्रीपेड प्लान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए गए हैं। एयरटेल द्वारा प्लान लॉन्च किए प्रीपेड प्लान में दो रेट-कटिंग प्लान और दो स्मार्ट रिचार्ज हैं, जिनमें दो की वैधता दो कैलेंडर महीनों की है और दो की वैधता 30 दिनों की है। इन सभी प्लान की कीमत 140 रुपये के अंदर है। वहीं सबसे कम कीमत 109 रुपये है और सबसे अधिक 131 रुपये है। अगर आप उन प्लान्स को चाहते हैं जिनमें बिना अधिक खर्च किए लंबी वैधता मिले तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट साबित हो सकते हैं। 109 रुपये और 111 रुपये वाले प्लान में 99 रुपये वाले प्लान से ज्यादा वैधता और मोबाइल डाटा मिलता है। आइए इन एयरटेल के प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं। एयरटेल के 4 नए लॉन्च किए गए प्रीपेड प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।
Airtel का 109 रुपये वाला प्लान: Airtel के 109 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता दी जाती है। डाटा की बात की जाए तो इसमें 200MB डाटा दिया जाता है। वहीं अतिरिक्त डाटा के लिए चार्ज 50 paise/MB रुपये लगता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इसमें 99 रुपये टॉक-टाइम दिया जाता है। इस दौरान लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन वॉयस कॉल का चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगा। SMS की बात की जाए तो 1 रुपये प्रति लोकल SMS और 1.44 रुपये प्रति एसटीडी SMS चार्ज होगा।
Airtel का 111 रुपये वाला प्लान: Airtel के 111 रुपये वाले प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। डाटा की बात करें तो 200MB का डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो यह 1 महीने तक चलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल का चार्ज 2.5 रुपये प्रति सेकंड है। SMS चार्ज लोकल SMS के लिए 1 रुपये और एसटीडी SMS के लिए 1.5 प्रति SMS है।
Airtel का 128 रुपये वाला प्लान: Airtel के 128 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए लोकल और एसटीडी कॉल का चार्ज 2.5 रुपये प्रति सेकेंड है। वहीं नेशनल वीडियो कॉल चार्ज 5 रुपये प्रति सेकेंड है। डाटा इस्तेमाल के लिए चार्ज 0.50 रुपये/एमबी है।
Airtel 131 का रुपये वाला प्लान: Airtel के 131 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज देना होगा। वैधता के लिए यह प्लान एक महीने तक चलता है। एसएमएस का चार्ज लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस है। डाटा का चार्ज 0.50 रुपये प्रति एमबी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।