एयरटेल ने बिना किसी शोर-शराबे के मायएयरटेल ऐप में एयरेटल बैकअप नाम का नया फ़ीचर जोड़ा है। कंपनी यूज़र को 2 जीबी क्लाउट स्टोरेज मुफ्त दे रही है जहां पर ऑडियो, वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री और अन्य चीज़ों का बैकअप रखना संभव होगा। दरअसल, इस फ़ीचर के बारे में मायएयरटेल के एंड्रॉयड ऐप के अपडेट जारी होने के बाद खुलासा हुआ। फिलहाल, आईओएस यूज़र को यह फ़ीचर दिए जाने के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों का दावा है कि एंड्रॉयड पर मायएयरटेल ऐप (वी4.1.3) के अपडेट के बाद एक पॉप अप नोटिफिकेशन मिल रहा है जो ऐप के अंदर एयरटेल बैकअप विकल्प तक ले जाता है। बैकअप फ़ीचर को
गूगल प्ले या ऐप स्टोर के 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में लिस्ट नहीं किया गया है।
मायएयरटेल ऐप को वी4.1.3 वर्ज़न में अपडेट करने के बाद यूज़र को नया बैकअप ऑप्शन नज़र आएगा। यह मुख्य पेज में मैनेज अकाउंट सेक्शन के नीचे मौजूद है। बैकअप पर टैप करने के बाद यूज़र उन कैटेगरी को चुन सकते हैं जिनका बैकअप करना है।
बैकअप के लिए कैटेगरी तय करने के बाद ऐप सुबह 1-5 बजे के बीच डेटा बैकअप बना लेगा। बैकअप की टाइमिंग को नहीं बदला जा सकता। संभव है कि कंपनी चाहती है कि यूज़र एयरटेल नाइट प्लान के 50 फीसदी कैशबैक डेटा ऑफर का फायदा उठाएं।
2 जीबी क्लाउट स्टोरेज का मतलब है कि यूज़र सीमित संख्या में म्यूज़िक, वीडियो और फोटो फाइल का बैकअप बना पाएंगे। हालांकि, यह कॉन्टेक्ट, मैसेज और डॉक्यूमेंट के लिए काफी है। गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर गूगल और ऐप्पल पहले से ही यूज़र को फोन डेटा बैकअप का विकल्प दे रही है। और इनकी लिमिट भी ज्यादा है। ऐसे में यूज़र द्वारा इस फ़ीचर को इस्तेमाल किए जाने की संभावना के बारे में अभी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है।
इस नए फ़ीचर को फिलहाल रोल आउट किया जा रहा है। फिलहाल, चुनिंदा यूज़र इस फ़ीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। हमने इस फ़ीचर के बारे में एयरटेल से और जानकारी मांगी है। जवाब मिलते ही हम आपको सूचित करेंगे।