भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले लॉन्‍च होगी 5G सर्विस! रोजाना 1.5GB डेटा वाले प्‍लान की कीमत भी जानें

5G स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये के स्‍पेक्‍ट्रम आवंटित किए गए हैं। स्‍पेक्‍ट्रम हासिल करने के मामले में जियो (Jio) सबसे आगे रही।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 3 अगस्त 2022 12:40 IST
ख़ास बातें
  • 5G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले मेट्रो शहरों से हो सकती है
  • टेलीकॉम कंपनियां 30% प्रीमियम पर 5G सेवाएं लॉन्च कर सकती हैं
  • यानी लोगों को 4G के मुकाबले ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे

स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन का काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा और देशभर में अगले 3 साल में 5G नेटवर्क की बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

भारत अगले तीन महीनों में 4G मोबाइल नेटवर्क से 5G मोबाइल नेटवर्क की ओर बढ़ सकता है। इस क्रांतिकारी कदम के साथ ही देश में हाई-स्‍पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। 5G स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये के स्‍पेक्‍ट्रम आवंटित किए गए हैं। स्‍पेक्‍ट्रम हासिल करने के मामले में जियो (Jio) सबसे आगे रही। उसे करीब 87 हजार करोड़ रुपये की एयरवेव मिली हैं। एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) ने भी विभिन्‍न सर्कलों और फ्रीक्‍वेंसी में स्‍पेक्‍ट्रम हासिल किए हैं। टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्‍णव कह चुके हैं कि स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन का काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा और देशभर में अगले 3 साल में 5G नेटवर्क की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। आइए जानते हैं किन शहरों में 5G सर्विस के सबसे पहले रोलआउट होने की उम्‍मीद है और सर्विस के लिए आपको कितना खर्च करना होगा। 

5G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले मेट्रो शहरों से हो सकती है। दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं।

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दूरसंचार मंत्री ने कहा कि खरीदा गया स्पेक्ट्रम देश के सभी सर्कलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत का 5G कवरेज अगले तीन साल में ‘बहुत अच्छा' होगा।

माना जा रहा है कि 5G सर्विस को किफायती दरों पर लॉन्‍च किया जाएगा। जियो कह रही है कि वह सबसे पहले इस नेटवर्क को देश में लॉन्‍च करेगी, लेकिन एयरटेल और वोडा-आइडिया भी पीछे नहीं हैं। 5G को लेकर हुए ट्रायल में तीनों ही कंपनियां शामिल हुई थीं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन वह कर चुकी हैं। हाई-स्‍पीड 5G इंटरनेट के लिए मोबाइल यूजर्स को 4G के मुकाबले ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। कंपनियां प्रीमियम चार्ज लागू कर सकती हैं। हालांकि कॉम्पिटिशन बढ़ने पर प्राइस वॉर छिड़ने का भी अनुमान है। दावा है कि 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G में 10 गुना तेज स्‍पीड मिलेगी। इससे लोगों को इंटरनेट की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी। माना जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G डेटा प्‍लान 15 से 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं। 

वहीं ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियां 30% प्रीमियम पर 5G सेवाएं लॉन्च कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, 1.5GB डेली 5G प्लान की कीमत 84 दिनों के लिए 866 रुपये हो सकती है, जिसके लिए जियो अभी 666 रुपये चार्ज कर रही है। 
Advertisement

5G स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के दौरान सबसे कड़ा मुकाबला यूपी ईस्‍ट सर्कल के लिए देखने को मिला। यूपी ईस्ट सर्कल में 10 करोड़ से ज्‍यादा मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स हैं और यहां स्‍पेक्‍ट्रम के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा रही। यूपी ईस्‍ट मार्केट के बैंड में स्‍पेक्‍ट्रम हासिल करने को लेकर चले मुकाबले ने नीलामी की कीमतों को 160 करोड़ प्रति मेगाहर्ट्ज (MHz) तक पहुंचा दिया, जो रिजर्व प्राइस 91 करोड़ प्रति (MHz) से कहीं ज्‍यादा था। मई महीने तक यूपी ईस्‍ट सर्कल में  रिलायंस जियो के 3.29 करोड़ मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल के पास 3.7 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 2.02 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स थे। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  2. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  4. Apple iPhone 17 Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  2. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. Apple iPhone 17 Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  5. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  7. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  8. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.