1.9 करोड़ ग्राहकों ने छोड़ा Jio का साथ, फायदे में एयरटेल : ट्राई

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जियो ने लगभग 1.9 करोड़ ग्राहकों को खो दिया है, यानी इन ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ दिया। वहीं, भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 2.74 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।

1.9 करोड़ ग्राहकों ने छोड़ा Jio का साथ, फायदे में एयरटेल : ट्राई

अगस्त में देश में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या 180 करोड़ थी, जो सितंबर के अंत में घटकर 160 करोड़ पर आ गई

ख़ास बातें
  • ट्राई की रिपोर्ट कहती है कि जियो ने सबसे ज्‍यादा ग्राहकों को खोया है
  • वोडा-आइडिया ने भी 10.77 लाख ग्राहकों को गंवा दिया है
  • ग्राहकों के मामले में एयरटेल को फायदा हुआ है, उसने नए ग्राहक जोड़े हैं
विज्ञापन
टेलिकॉम रेग्‍युलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) के नए आंकड़ों में रिलायंस जियो को झटका लगा है। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जियो ने लगभग 1.9 करोड़ ग्राहकों को खो दिया है, यानी इन ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ दिया। वहीं, भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 2.74 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। सितंबर में एयरटेल का सब्‍सक्राइबर बेस 35.44 करोड़ पर पहुंच गया, जो अगस्त में 35.41 करोड़ यूजर्स का था। इसके मुकाबले देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के पास 42.48 करोड़ मोबाइल यूजर थे।

वहीं, वोडाफोन-आइडिया का वक्‍त अच्‍छा नहीं चल रहा। 10.77 लाख ग्राहकों ने वोडा-आइडिया का साथ सितंबर महीने में छोड़ दिया और इसके पास अब 26.99 करोड़ मोबाइल यूजर हैं।

ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि सितंबर महीने में एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स का अपना मार्केट शेयर 0.08% बढ़ाया, जबकि Jio के यूजर बेस में 4.29% की गिरावट दर्ज की गई। याद रहे कि रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही के रिजल्‍ट्स की घोषणा करते हुए यूजर्स के नुकसान के बारे में खुलासा किया था और इस बारे में डिटेल में बात की थी। 
Reliance Jio Infocomm के अध्यक्ष किरण थॉमस ने कहा था कि फाइनैंशल ईयर 2022 के दूसरे क्‍वॉर्टर में कोविड हमारे देश के बहुत सारे लोगों खासकर निचले वर्ग के लिए चुनौती भरा रहा। उन्‍होंने कहा कि दूसरी लहर के पीक के दौरान हमने बहुत सारी पहल की थीं। लोग हमारे नेटवर्क से जुड़े रहें, इसलिए हम मुफ्त वॉयस मिनट दे रहे थे, लेकिन बड़ी संख्या में लोग रिचार्ज को लेकर अप टू डेट नहीं रह पाए। पॉलिसी के मुताबिक कंपनी ने करीब 90 दिन तक इन्‍हें अपने डेटाबेस में रखा था। 

थॉमस ने कहा था कि इन यूजर्स का असर अब हमारी कुल ग्राहक संख्‍या पर दिखाई दे रहा है। इसी वजह से इस तिमाही में लगभग 1.1 करोड़ की सीधी कमी दिखाई दे रही है।

ट्राई के आंकड़े यह भी बताते हैं कि अगस्त में देश में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या 180 करोड़ थी, जो सितंबर के अंत में घटकर 160 करोड़ पर आ गई यानी कुल मोबाइल यूजर्स की संख्‍या में 1.74% की मासिक गिरावट दर्ज की गई।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Jio, Airtel, TRAI, User, User Account Data, Report
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F6 Pro होगा Redmi K70 का रिब्रांडेंड वर्जन, Xiaomi ने गलती से किया खुलासा
  2. WhatsApp कर रहा कैमरा जूम कंट्रोल और स्टीकर क्रिएशन शॉर्टकट फीचर की टेस्टिंग
  3. Akshaya Tritiya 2024: ऐसे खरीदें ऑनलाइन गोल्ड
  4. Samsung Galaxy F55 5G भारत में 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ 17 मई को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Vivo Y28 4G में होगी 6000mAh की बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग! यहां हुआ खुलासा
  6. Uber के भारत में ड्राइवर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा
  7. दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम! चाइनीज स्कैमर्स ने 76 हजार नकली वेबसाइट से 8 लाख लोगों को ठगा
  8. चाइनीज कंपनी Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार 39 किलोमीटर में ही पड़ गई ठप्प, कंपनी देगी मुआवजा!
  9. Tecno की Camon 30 सीरीज Sony के कैमरा के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च
  10. नेटवर्क फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करेगा Oppo Reno 12 Pro, टिप्सटर का दावा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »