VAIO ने ब्राजील में VAIO TL10 एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया है। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह एक 2-इन -1 टैबलेट है, जिसे कंप्यूटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक पोर्टेबल कीबोर्ड साथ आता है। VAIO ब्रांड लगभग एक दशक पहले Sony से अलग हो गया था। यह ब्रांड अभी भी पीसी मार्केट में मौजूद है। फिलहाल, कंपनी के मार्केट में कुछ विंडोज लैपटॉप हैं और अब कंपनी ने इस नए डिवाइस के साथ टैबलेट मार्केट में भी एंट्री की है। यहां हम आपको VAIO TL10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
VAIO TL10 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो VAIO TL10 Android टैबलेट की कीमत ब्राजीलियाई रियल
1,799 (लगभग 29,691 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए ब्राजील में उपलब्ध है। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है कि यह टैबलेट अन्य बाजारों में आएगा या नहीं।
VAIO TL10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
VAIO TL10 में 10.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Mali-G57MP1 GPU के साथ UNISOC Huben T616 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस टैबलेट में 8GB RAM और 128GB इंटनरल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो VAIO TL10 में 4G LTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। यह टैबलेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस
टैबलेट में स्टीरियो ड्यूल स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।