• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Teclast T50 टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Teclast T50 टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2023 Teclast T50 में 11 इंच की 2K फुल फिट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 350 निट्स तक है।

Teclast T50 टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Teclast

Teclast T50 में 11 इंच की 2K फुल फिट डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • Teclast T50 टैबलेट का 2023 एडिशन चीनी बाजार में पेश कर दिया गया है।
  • 2023 Teclast T50 में 11 इंच की 2K फुल फिट डिस्प्ले दी गई है।
  • Teclast T50 के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 1,299 yuan है।
विज्ञापन
Teclast T50 टैबलेट का 2023 एडिशन चीनी बाजार में पेश कर दिया गया है। नए Teclast T50 में 11 इंच की 2K डिस्प्ले और UNISOC T618 प्रोसेसर दिया गया है। 2023 Teclast T50 एंड्रॉयड टैबलेट बीते साल लॉन्च किए गए T50 टैबलेट का रिफ्रेश्ड वर्जन है। यहां हम आपको 2023 Teclast T50 टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


2023 Teclast T50 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो 2023 Teclast T50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,299 yuan (लगभग 14,959 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह टैबलेट बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है। 


2023 Teclast T50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो 2023 Teclast T50 में 11 इंच की 2K फुल फिट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 350 निट्स तक है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह टैबलेट Android 12 पर काम करता है। टैबलेट में मेटल चेसिस है और जिरकॉन सेंड टेक्नोलॉजी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो T50 एंड्रॉयड टैबलेट में 7,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्टोरेज की बात की जाए तो 2023 Teclast T50 में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में 20 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्वीट II फोर-टोन कैविटी और एक इंडीपेंडेंट पावर एम्पलीफायर भी है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्लास्ट एंड्रॉइड टैबलेट में ड्यूल कार्ड ड्यूल स्टैंडबाय, ड्यूल 4 जी कॉल/इंटरनेट और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें UNISOC T618 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali G52 GPU है।  डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की मोटाई 7.5mm और वजन 510 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  3. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  4. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  5. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  6. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  7. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  10. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »