Teclast T50 टैबलेट का 2023 एडिशन चीनी बाजार में पेश कर दिया गया है। नए Teclast T50 में 11 इंच की 2K डिस्प्ले और UNISOC T618 प्रोसेसर दिया गया है। 2023 Teclast T50 एंड्रॉयड टैबलेट बीते साल लॉन्च किए गए T50 टैबलेट का रिफ्रेश्ड वर्जन है। यहां हम आपको 2023 Teclast T50 टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
2023 Teclast T50 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
2023 Teclast T50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,299 yuan (लगभग 14,959 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह टैबलेट बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है।
2023 Teclast T50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो 2023
Teclast T50 में 11 इंच की 2K फुल फिट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 350 निट्स तक है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह टैबलेट Android 12 पर काम करता है। टैबलेट में मेटल चेसिस है और जिरकॉन सेंड टेक्नोलॉजी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो T50 एंड्रॉयड टैबलेट में 7,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्टोरेज की बात की जाए तो 2023 Teclast T50 में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में 20 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्वीट II फोर-टोन कैविटी और एक इंडीपेंडेंट पावर एम्पलीफायर भी है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्लास्ट एंड्रॉइड टैबलेट में ड्यूल कार्ड ड्यूल स्टैंडबाय, ड्यूल 4 जी कॉल/इंटरनेट और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें UNISOC T618 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali G52 GPU है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की मोटाई 7.5mm और वजन 510 ग्राम है।