Teclast T50 को कंपनी के नए टैबलेट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैब 11 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें UNISOC प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल टैबलेट की कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकि इसकी सल 19 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। सेल के साथ टैबलेट की कीमत से भी पर्दा उठ जएगा। यह टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक की रैम व 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। आइए नज़र डालते हैं टैब सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन पर-
Teclast T50 की कीमत फिलहाल सार्वजनिक नहीं हुई है। हालांकि, टैब की सेल 19 अक्टूबर से AliExpress वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी, जिसके साथ टैब की कीमत का भी खुलासा हो जाएगा।
Teclast T50 Specification
डुअल-सिम Teclast T50 टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 11 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
टैब में 7,500एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट यूएसबी पीडी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमें आपको क्वाड-स्पीकर सिस्टम मिलता है। इसके अलावा टैब में आपको प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और हॉल सेंसर मिलता है।
यह टैब 7.5mm पतला है और इसका भार 510 ग्राम है।