Teclast ने Teclast T40S टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 2K IPS डिस्प्ले के साथ दमदार फीचर्स प्रदान करता है। इससे पहले Teclast अपना बजट-फ्रेंडली 10 इंच का टैबलेट P25T फरवरी में लेकर आया था। यहां हम आपको Teclast T40S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Teclast T40S की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Teclast T40S की कीमत
$129.99 (लगभग 10,713 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए Teclast की ऑफिशियल साइट और AliExpress पर उपलब्ध है। इस कीमत में अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे कि पावर एडेप्टर, यूएसबी केबल और सिम टूल शामिल है। इसके अलावा, टैबलेट को अमेजन पर जर्मनी और यूके में बेचा जा रहा है। यूके में एंड्राइड 12 टैबलेट की कीमत £129.99 है जिसके साथ £40 का वाउचर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, जर्मनी में यही €149.99 कीमत में उपलब्ध है।
Teclast T40S टैबलेट के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
Teclast T40S में 10.4 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। हालांकि, यह बात ध्यान देने वाली है कि
टैबलेट में Widevine L1 सर्टिफिकेशन नहीं मिलता। हो सकता है कि यह नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट न करें। अन्य Teclast टैबलेट्स की ही तरह T40S में हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले और एंट्री-लेवल चिपसेट दिया गया है। Teclast के इस टैबलेट में मीडियाटेक MT8183, 8-कोर चिपसेट, 12nm प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। टैबलेट का वजन 475 ग्राम है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमर और रियर में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके अन्य कैमरा फीचर्स में फन मोड दिया गया है जो 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट्स के साथ आता है। इसमें सिंगल टेक फीचर भी है जो AI इंजन के साथ आता है। इससे यूजर्स एक सिंगल शॉट में 4 वीडियोज और 4 फोटोज तक ले सकते हैं। इसमें ‘नाइटोग्राफी' फीचर ब्राइट और शार्प फोटोज कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन की डिटेल्स अभी आनी बाकि हैं।