इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने
गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) टैबलेट का नया वेरिएंट पेश किया है जो एस पेन के साथ आता है। नए टैबलेट को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है और स्थानीय मार्केट में इसकी कीमत 489,000 साउथ कोरिया वॉन (करीब 29,500 रुपये) होगी।
याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) को मई महीने में लॉन्च किया गया था। यह वाई-फाई और एलटीई वेरिएंट में आता है जिनकी कीमत क्रमशः 289 यूरो (करीब 22,000 रुपये) और 349 यूरो (करीब 26,500 रुपये) है।
एस पेन के साथ आने वाला नया
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) में स्टायलस के लिए नए टूल दिए गए हैं जिनकी झलक हमें सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के साथ देखने को मिली है। यह टैबलेट सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है और 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) में 10.1 इंच का डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920x1200) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.1 के पिछले जेनरेशन में इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, यह 2 जीबी रैम से लैस था।
इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। सैमसंग का यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। आगे की तरफ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
गैलेक्सी टैब ए 10.1 में 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में 4जी नेटवर्क पर 49 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। यह वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है। इसका डाइमेंशन 254.3x164.2x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 558 ग्राम। यह सिर्फ काले रंग में मिलेगा।