Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi कथित तौर पर Redmi Pad SE टैबलेट पर काम कर रहा है। किमोविल पर टैबलेट की लिस्टिंग से डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन और रेंडर सामने आए थे। अब एक नई रिपोर्ट में टैबलेट के फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। यहां हम आपको Redmi Pad SE के बारे में सब कुछ बता रहे हैं।
Redmi Pad SE की कीमत
Redmi Pad SE की कीमत 190 euros (लगभग 17,289 रुपये) होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह ग्रे, ग्रीन और पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।
Redmi Pad SE के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Appuals की नई रिपोर्ट के
अनुसार, Redmi Pad SE में 11 इंच की LCD डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, 207ppi पिक्सल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स, कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 और 70 प्रतिशत NTSC कलर गेमुट है। इसका 84 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। रिपोर्ट के अनुसार, यह टैबलेट 21 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 12 घंटे तक गेमिंग प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Redmi Pad SE में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट डॉल्बी एटम्स ट्यून्ड क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। Redmi Pad SE में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें वर्चुअल एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, हाल सेंसर और Redmi Stylus का सपोर्ट मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो Redmi Pad SE की लंबाई 255.53mm, चौड़ाई 167.08mm, मोटाई 7.36mm और वजन 478 ग्राम है। Redmi Pad SE में ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi Pad SE में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।