टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Photo Credit: X/@Sudhanshu1414
Poco Pad M1 में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
Poco Pad M1 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी का यह टैबलेट पिछले काफी समय से अफवाहों में है। कहा जा रहा है कि यह Redmi Pad 2 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा। टैबलेट में LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। ये सभी स्पेसिफिकेशंस एक लेटेस्ट लीक में सामने आए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं Poco Pad M1 का लेटेस्ट अपडेट और क्या खुलासा करता है।
Poco Pad M1 जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकता है। कंपनी का यह टैबलेट इन दिनों काफी चर्चा में है। Poco Pad M1 को लेकर एक लेटेस्ट लीक इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। Poco Pad M1 में 12.1 इंच LCD डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह 1600 x 2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस हो सकता है। टैबलेट Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें LPDDR4X RAM होगी और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी।
POCO Pad M1 full specs, renders & price!
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) November 15, 2025
- Snapdragon 7s Gen 4 | LPDDR4X + UFS 2.2
- 12.1" LCD, 2560 x 1600, 120Hz
- 8MP Main
- 8MP Selfie
- 12000mAh, 33W | USB 2.0
- Android 15, HyperOS 2
- Quad speakers, microSD slot, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, IP53 rated
- 279.8 x 181.65 x 7.5… pic.twitter.com/UFU67sO4nC
टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 पर रन करेगा। टैबलेट के डाइमेंशन 278 x 181.65 x 7.5mm बताए गए हैं। यह स्लिम बिल्ड के साथ आ सकता है। इसका वजन 610 ग्राम हो सकता है। टैबलेट में 2.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 12000mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ में 33W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह टैबलेट IP54 रेटिंग से लैस हो सकता है।
Poco Pad M1 की कीमत 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 349 (लगभग 35,900 रुपये) हो सकती है। यह डार्क ब्लू और ग्रे कलर्स में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से स्पेसिफिकेशंस और कीमत को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। जल्द ही इस टैबलेट के बारे में कोई घोषणा की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान