POCO Pad 5G Launched : शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको (Poco) ने भारत में अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम POCO Pad 5G है, जो 10 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी से पैक है। कंपनी ने इसमें 12.1 इंच का 2.5K एलसीडी डिस्प्ले लगाया है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट पेश करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर की ताकत है और 8 जीबी रैम दी गई है। नए पोको टैब के प्राइस जानकर आप चौंक भी सकते हैं।
POCO Pad 5G Price in india
POCO Pad 5G को कोबाल्ट ब्लू और पश्ताशियो ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये है। 8GB+256GB मॉडल 25,999 रुपये का है। 27 अगस्त से यह टैब
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स में 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स पर मिलेगा। 1 हजार रुपये का डिस्काउंट स्टूडेंट्स के लिए सेल के पहले दिन होगा।
POCO Pad 5G specifications
POCO Pad 5G में 12.1 इंच का 2560 × 1600 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 2.5K एलसीडी डिस्प्ले है। यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करता है जो 30 हर्त्ज से 120 हर्त्ज तक स्विच होता है। डिस्प्ले में 600 निट्स की पीक ब्राइटनैस है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन से पैक है।
POCO Pad 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ एड्रिनो 710 जीपीयू मौजूद है। रैम 8 जीबी है और इंटरनल स्टाेरेज 256 जीबी तक मिलता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड से डेढ़ टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
टैब में दो सिम लगाए जा सकते हैं और एसडी कार्ड का स्लॉट अलग है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है शाओमी के हाइपर ओएस के साथ। POCO Pad 5G में 8-8 एमपी के फ्रंट और रियर कैमरा हैं। क्वाड स्पीकर्स इसमें दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमॉस और डुअल माइक्रोफोन से पैक हैं। 568 ग्राम वजन वाले इस टैब में 10 हजार एमएएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।