OnePlus जल्द ही एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकती है। हाल ही में टैबलेट के डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चिपसेट, चार्जिंग आदि से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई थीं। इसे
Oppo Pad 3 का ही रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे चीन में नवंबर में लॉन्च किया गया था। अब, एक OnePlus टैबलेट को मॉडल नंबर OPD2407 के साथ एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिसके जरिए इसके चिपसेट के साथ कुछ अन्य जानकारियां मिलती है। टैबलेट 12GB रैम के साथ आ सकता है। इसमें 2.8K (2,800x2,000 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 11.6-इंच डिस्प्ले शामिल हो सकता है।
एक OnePlus टैबलेट को OPD2407 मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर
लिस्ट किया गया है। अपकमिंग टैबलेट की लिस्टिंग बताती है कि इसे 11.41GB रैम (टिपिकल 12GB) और Android 15 के साथ टेस्ट किया गया था। टैबलेट को सिंगल-कोर टेस्ट में 1385 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4230 स्कोर मिला था। लिस्टिंग यह भी बताती है कि टैबलेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जो k6897v1_64 मदरबोर्ड के साथ जुड़ा होगा। प्रोसेसर के चार कोर 2.20GHz पर, तीन कोर 3.20GHz पर एक कोर 3.35GHz पर क्लॉक किया होगा।
प्रोसेसर और मदरबोर्ड के मॉडल और स्पेसिफिकेशन्स से इसके MediaTek Dimensity 8350 SoC होने का संकेत मिलता है। Oppo Pad 3 में भी यही चिपसेट शामिल है, जिसे इसी साल नवंबर में चीन में
लॉन्च किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अपकमिंग
OnePlus टैबलेट को Oppo Pad 3 के रीबैज के रूप में ही पेश किया जा सकता है।
OnePlus चाइना की वेबसाइट पर कंपनी ने अपने एक अपकमिंग टैबलेट को
टीज किया है। हालांकि, नाम को अभी पर्दे के पीछे रखा गया है। कंपनी ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन लेने शुरू कर दिए हैं। टैबलेट के रेंडर से पता चलता है कि इसमें Oppo Pad 3 के समान ही छोटा सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें सिंगल कैमरा सेंसर के साथ एक LED फ्लैश होगा। आगे की ओर पतले बेजल्स दिखाई देते हैं। इसके अलावा, यह भी कंफर्म किया गया है कि टैबलेट Tundra Green और Space Ash (अनुवादित नाम) कलर ऑप्शन में आएगा।
नए OnePlus टैबलेट को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इसमें बड़ा 11.6-इंच 2.8K डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। टैबलेट 9,520mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें 8-मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा मिल सकते हैं।