हर किसी को नोकिया के स्मार्टफोन बाजार में वापस लौटने का इंतज़ार है। लेकिन बेंचमार्क साइट जीएफएक्स पर हाल ही में दिखे कंपनी के डी1सी डिवाइस की लिस्टिंग से कई लोगों को निराशा हो सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक, डी1सी एक 13.8 इंच का एंड्रॉयड टैबलेट है। इससे पहले इस डिवाइस को एक स्मार्टफोन माना जा रहा था।
इसस पहले इसी महीने नोकिया डी1सी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर लीक हो गए थे। खास बात है कि उस समय इस डिवाइस के स्क्रीन साइज़ का पता नहीं चला था। हालांकि,
जीएफएक्स बेंच पर हुई लिस्टिंग में डिवाइस के डिस्प्ले साइज़ के खुलासे के अलावा कई और स्पेसिफिकेशन भी पता चले हैं। जीएफएक्स बेंच पर हुई नोकिया डी1सी की लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 13.8 इंच (1080x1920 पिक्सल) फुल एचडी डिस्प्ले होगा। इस डिवाइस में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम होगा। इसके साथ ही इस टैबलेट के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की भी खबरें हैं।
नोकिया डी1सी में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। बात करें कैमरे की तो इस टैबलेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
नोकिया डी1सी असल में कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड टैबलेट होगा। इससे पहले कंपनी पहले ही एन1 टैबलेट लॉन्च कर चुकी है।
मई में नोकिया ने फिनलैंड स्थित एचएमडी ग्लोबल के साथ अगले 10 साल तक नोकिया ब्रांड के नाम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन व टैबलेट बनाने के लिए समझौता किया था। नोकिया के दो स्मार्टफोन को लेकर
लीक में दावा किया गया है कि ये फोन इसी साल लॉन्च होंगे। लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि ये स्मार्टफोन 5.2 इंच और 5.5 इंच के डिस्प्ले से लैस होंगे। इनके स्क्रीन क्वाड-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले होंगे और ये आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि दोनों ही नोकिया स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होंगे।