सर्फेस प्रो 4 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत भारी छूट

सर्फेस प्रो 4 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत भारी छूट
विज्ञापन
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और अमेज़न डॉट इन ने आज सर्फेस प्रो 4 वेरिएंट पर एक विशेष ऑफर देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत, ग्राहक सर्फेस प्रो 4 कोर एम को अपने पुराने लैपटॉप या टैबलेट1 के तहत सिर्फ 58,890 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए, ग्राहकों को अमेज़नडॉटइन से माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 कोर एम खरीदना होगा और ऑर्डर आईडी डालनी होगी। इसके बाद पार्टनर वेबसाइट (रीग्लोब) पर जाकर एक्सचेंज करने वाले डिवाइस की जानकारी देनी होगी। एक बार जानकारी के वेरिफाई होने के बाद ग्राहकों को रीग्लोब के आकलन के हिसाब से अपने पुराने डिवाइस की एक्सचेंज वेल्यू का नोटिफिकेशन आजाएगा। इसके अलावा उन्हें 20,000 रुपये का अतिरिक्त कैश बोनस भी मिलेगा।

यह टैबलेट 2013 में लॉन्च किए गए लोकप्रिय टैबलेट सर्फेस प्रो 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। सर्फेस प्रो 4 को पिछले साल अक्टूबर महीने में पेश किया गया था। यह बेहद ही शानदार स्पेसिफिकेशन वाला डिवाइस है।

भारत में कंपनी ने सर्फेस प्रो 4 के तीन वेरिएंट जनवरी में पेश किए-

1. कोर आई5/ 4 जीबी का रैम/ 128 जीबी स्टोरेज (कीमत 89,990 रुपये)
2. कोर आई5/ 8 जीबी का रैम/ 256 जीबी स्टोरेज (कीमत 1,20,990 रुपये)
3. कोर आई7/ 8 जीबी का रैम/ 256 जीबी स्टोरेज (कीमत 1,44,990 रुपये)

याद दिला दें कि माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 टैबलेट 12.3 इंच के (2736x1824 पिक्सल) पिक्सलटच डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इसकी मोटाई मात्र 0.4 मिलीमीटर है। एक नए स्टायलस को भी लॉन्च किया गया है। कंपनी इसे सर्फेस पेन बुला रही है और यह एक इरेज़र के साथ आएगा। नया सर्फेस पेन प्रेशर के 1,024 प्वाइंट को डिटेक्ट कर सकता है। सर्फेस पेन कोर्टाना इंटिग्रेशन के साथ आएगा।
 

सर्फेस प्रो 4 टैबलेट इंटेल के छठे जेनरेशन के कोर प्रोसेसर के कई विकल्प के साथ आएगा। इनमें कोर एम3, कोर आई5 और कोर आई7 शामिल हैं।  इन कंफ्यूग्रेशन के साथ क्रमशः इंटेल एचडी ग्राफिक्स 515, इंटेल एचडी ग्राफिक्स  520 और इंटेल आइरिस ग्राफिक्स मौजूद होगा।

डिवाइस यूएसबी 3.0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। इसमें दो 4के मिनी डिस्प्ले पोर्ट भी होंगे। कंपनी ने बताया कि सर्फेस प्रो 4 की बैटरी 9 घंटे तक चल सकती है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Microsoft, Microsofr Surface Pro 4, Surface pro 4 tablet
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  2. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  7. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  8. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  9. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  10. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »