एप्पल की चौथी पीढ़ी वाले आईपैड का इस्तेमाल करने वाले अगर इसे बदलना चाहते हैं तो एप्पल उनके लिए अधिक क्षमतावान आईपैड एयर-2 लाने वाली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक
आईपैड एयर 2 जल्द ही एप्पल के स्टोर और अन्य आधिकारिक सेवा प्रदाताओं के पास उपलब्ध होगी।
वेबसाइट '9टू5मैक' की
रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि कंपनी के पास पुरानी हो चुकी चौथी जेनरेशन के आईपैड बचे ही नहीं हैं और कंपनी अब भविष्य में इनका उत्पादन भी नहीं करना चाहती।
एप्पल ने अपने कर्मचारियों से ग्राहकों को बदली जा सकने वाली चौथी पीढ़ी के आईपैड के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा है।
आईपैड एयर-2 के नए गोल्ड कलर वेरिएंट को पेश किया गया। इसे 32 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया गया है जबकि 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट को बंद कर दिया गया है
ऐसे में जो ग्राहक पुराना चौथी पीढ़ी वाला आईपैड बदलकर नया आईपैड एयर-2 लेंगे उन्हें न सिर्फ नए और अपडेटेड फीचर मिलेंगे, बल्कि बढ़ी हुई स्टोरेज क्षमता भी मिलेगी।
आईपैड एयर 2 को 2014 में चौथी जेनरेशन वाले आईपैड की जगह लॉन्च किया गया था और उसी साल अक्टूबर में इसे बंद कर दिया गया था।
437 ग्राम वज़न वाले आईपैड एयर 2 में ऐप्पल ए8एक्स प्रोसेसर दिया गया था। और इसके 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया था। आईपैड एयर 2 में एक बेहतर 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी आता है। आईपैड एयर 2 तेज कनेक्टिविटी के लिए 802.11 एसी वाई-फाई से लैस हो जो मल्टीपल-इन-मल्टीपल-आउट (मीमो) टेक्नोलॉजी के साथ आता है।