नए iPad (2019) की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ऐप्पल के नए आईपैड को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न से खरीदा जा सकेगा। याद रहे कि आईपैड (2019) को बीते महीने अमेरिका के क्यूपर्टिनो शहर में आयोजित इवेंट में iPhone 11 और Apple Watch Series 5 के साथ पेश किया गया था। इन दो प्रोडक्ट की बिक्री भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है। आईपैड (2019) को करीब महीने भर बाद उपलब्ध कराया गया है। 10.2 इंच वाला आईपैड मार्केट में बीते साल पेश किए गए 2018 वाले आईपैड मॉडल की जगह लेगा। यह आईपैडओएस और ए10 फ्यूजन एसओसी पर चलता है।
याद रहे कि
आईपैड (2019) के दो मॉडल मार्केट में उतारे गए थे- वाई-फाई और
वाई-फाई + सेल्युलर। भारतीय बाजार में आईपैड (2019) के वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है, यह दाम 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। 128 जीबी वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 37,900 रुपये है। वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमतत 40,990 रुपये है। यह दाम 32 जीबी वेरिएंट का है, 128 जीबी वाले वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 48,900 रुपये है।
iPad (2019) specifications
आईपैड (2019) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह iPadOS पर चलता है और इसमें 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले (2160x 1620 पिक्सल) है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 264 पिक्सल प्रति इंच और ब्राइटनेस 500 निट्स है। आईपैड ऐप्पल पेंसिल (फर्स्ट जेनरेशन) सपोर्ट के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एम10 कोप्रोसेसर के साथ ऐप्पल ए10 फ्यूशन चिपसेट है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 32 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। iPad (2019) Camera की बात करें तो बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ वर्जन 4.0 शामिल है। आईपैड 2019 में स्टीरियो स्पीकर्सस और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। आईपैड (2019) के निचले बेज़ल में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर, डिजिटल कंपास डिवाइस का हिस्सा हैं। आईपैड 2019 में 32Whr बैटरी है जो 10 घंटे तक का वेब सर्फिंग टाइम (वाई-फाई पर) और 9 घंटे का सेल्युलर नेटवर्क प्रदान करती है।
आईपैड 2019 की लंबाई-चौड़ाई 250.6x174.1x7.5 मिलीमीटर है। वाई-फाई मॉडल का वज़न 483 ग्राम और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल का वजन 493 ग्राम है।