Infinix XPad LTE : इनफिनिक्स ने भारत में अपना पहला टैबलेट
Infinix XPad LTE लॉन्च कर दिया है। यह मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, 11 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 8जीबी तक रैम, 7 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियों से पैक है। इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 4 स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और WIDVINE L1+ सपोर्ट मिलता है। मीडियाटेक का G99 प्रोसेसर इसमें है और यह 4G सिम को भी सपोर्ट करता है।
Infinix XPad LTE Price in india
Infinix XPad LTE की
कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 10,999 रुपये है। 8GB + 256GB मॉडल के दाम 13999 रुपये हैं। यह तीन कलर्स- टाइटन गोल्ड, स्टीलर ग्रे, फ्रॉस्ट ब्लू कलर्स में आता है। बैंक ऑफर्स को शामिल कर लिया जाए तो टैब को कम से कम 9,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल 26 सितंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Infinix XPad LTE Specifications
Infinix XPad LTE में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। इसमें 11 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1200 x 1920 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। पीक ब्राइटनैस 440 निट्स है।
Infinix XPad LTE में मीडियाटेक का हीलियो जी99 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ 4 और 8 जीबी रैम जोड़ी गई है। स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। 1 टीबी तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया गया है। Infinix XPad LTE में 7 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
4 स्पीकर्स इसमें दिए गए हैं। दावा है कि यह डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ अच्छा साउंड जनरेट कर सकते हैं। टैब में 8 एमपी का फ्रंट और 8 एमपी का बैक कैमरा है। वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट इसमें है।
Infinix XPad LTE रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर, जिस पर XOS की लेयर है। इसमें सिंगल सिम लगाने का भी विकल्प है जो 4जी नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता है। टैब का वजन 496 ग्राम है।