Huawei ने लॉन्च किए दो टैबलेट, 7,500 एमएएच तक की बैटरी से हैं लैस

नए मीडियापैड टैबलेट कंपनी की पुरानी सीरीज़ MediaPad M5 के अपग्रेड हैं। MediaPad M6 टैबलेट 2K डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और वैकल्पिक 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 जून 2019 18:53 IST
ख़ास बातें
  • मीडियापैड एम6 टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेंगे
  • हुवावे टैबलेट में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर हैं
  • 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस सेंसर के साथ आते हैं दोनों ही हुवावे टैबलेट
Huawei ने चीनी मार्केट में मीडियापैड सीरीज़ के दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। ये हैं Huawei MediaPad M6 10.8-inch और MediaPad M6 8.4-inch। इन्हें Huawei Tablet M6 10.8 इंच और Tablet M6 8.4 इंच के नाम से बुलाया जाएगा। नए मीडियापैड टैबलेट कंपनी की पुरानी सीरीज़ MediaPad M5 के अपग्रेड हैं। MediaPad M6 टैबलेट 2K डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और वैकल्पिक 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं।
 

Huawei MediaPad M6 10.8, MediaPad M6 8.4 की कीमत

हुवावे ने बताया है कि मीडियापैड एम6 10.8 इंच वाई-फाई ऑनली मॉडल की शुरुआती कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वाई-फाई मॉडल का एक 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे 2,699 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में बेचा जाएगा।

हुवावे मीडियापेड एम6 10.8 इंच एलटीई मॉडल की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आएगा। टैबलेट के 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 3,499 चीनी युआन (करीब 35,100 रुपये) में बेचा जाएगा।
 

अब Huawei MediaPad M6 8.4 इंच के वाई-फाई मॉडल की। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉ़डल 2,399 चीनी युआन (करीब 24,000 रुपये) में बिकेगा।

हुवावे मीडियापैड एम6 के 8.4 एलटीई मॉडल की कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 24,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। टैबलेट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वर्ज़न को 2,699 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में बेचा जाएगा।
 

Huawei MediaPad M6 10.8-inch , MediaPad M6 8.4-inch स्पेसिफिकेशन


Advertisement
दोनों ही हुवावे मीडियापैड एम6 टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेंगे। यह ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस होंगे। इसके साथ माली जी76 एमपी10 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। नाम से ही साफ है। Huawei MediaPad M6 10.8-inch मॉडल में 10.8 इंच का 2K (2560x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जबकि MediaPad M6 8.4-inch मॉडल में 8.4 इंच का 2K (2560x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है।

दोनों ही हुवावे टैबलेट में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस सपोर्ट है। Huawei MediaPad M6 10.8 इंच और MediaPad M6 8.4 इंच में 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज है। दोनों ही डिवाइस में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
Advertisement

कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 10.8 इंच वाले मॉडल में 7,500 एमएएच की बैटरी के साथ चार स्पीकर्स हैं। वहीं, 8.4 इंच वाले मॉडल में 6,100 एमएएच की बैटरी के साथ दो स्पीकर्स हैं।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Huawei MediaPad M6, Huawei

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
  2. 4.3 लाख के iPhone 17, 68 हजार की टिप! Instamart पर 2025 में क्या-क्या हुआ? यहां जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या आपको पता है आपकी फोटो में जाता है लोकेशन डाटा? अभी हटाएं ऐसे
  2. iPhone 16e की अचानक गिरी कीमत, दिसंबर में यहां से खरीदें अब तक का सबसे सस्ता
  3. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  4. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  5. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  6. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  7. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  8. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  9. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  10. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.