Apple लाएगी 20 इंच का फोल्डेबल MacBook! लॉन्च टाइमलाइन भी लीक

Apple अपने MacBook के साथ नया प्रयोग करने जा रही है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 9 मार्च 2024 19:07 IST
ख़ास बातें
  • Apple अपने MacBook के साथ नया प्रयोग करने जा रही है।
  • कंपनी का यह टैबलेट 20.3 इंच स्क्रीन साइज में आएगा।
  • यह 2027 में मास प्रोडक्शन में जा सकता है।

वर्तमान में एप्पल के पास सबसे बड़ा टैबलेट 16 इंच का MacBook Pro है।

Apple ने हाल ही में MacBook Air को लॉन्च किया था। कंपनी टैबलेट सेग्मेंट में अब एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। कंपनी फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च कर सकती है। यह 20.3 इंच साइज में आ सकता है जिसमें स्क्रीन फोल्डेबल होगी। हालांकि अभी यह प्रोडक्ट अंडर डेवलपमेंट कहा जा रहा है और इसके लॉन्च में समय लगेगा। 2027 तक इसके कमर्शियल मार्केट में आने की संभावना है। 

Apple अपने MacBook के साथ नया प्रयोग करने जा रही है। कंपनी फोल्डेबल मैकबुक लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ming-Chi Kuo ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके मुताबिक कंपनी का यह टैबलेट 20.3 इंच स्क्रीन साइज में आएगा। यह 2027 में मास प्रोडक्शन में जा सकता है। इस प्रोडक्ट के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में एप्पल के पास सबसे बड़ा टैबलेट 16 इंच का MacBook Pro है।  

नए अफवाहित फोल्डेबल टैबलेट में डिस्प्ले एक्सपेंड होगा। फैलकर यह 20 इंच का हो जाएगा जो कि डायग्नल माप कहा जा रहा है। अभी इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी अभी केवल फोल्डेबल टैबलेट पर ही काम कर रही है। स्मार्टफोन या आईपैड के सेग्मेंट में फोल्डेबल प्रोडक्ट लाने पर अभी कंपनी काम नहीं कर रही है। 
 

MacBook Pro (2023) specifications

ऐपल के सभी नए MacBook Pro (2023) मॉडलों में कंपनी के नए M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर लगाए गए हैं। टॉप वेरिएंट जिसमें M3 Max चिप लगाई गई है, उसे 128GB तक RAM के साथ कॉन्फि‍गर किया जा सकता है। यह कंपनी के किसी भी लैपटॉप पर ऑफर की गई अबतक की सबसे ज्‍यादा रैम है। M3 और M3 Pro प्रोसेसरों से लैस मॉडलों को क्रमशः 24GB और 36GB रैम के साथ लिया जा सकता है। 

नए मैकबुक प्रो मॉडलों में 14 इंच और 16 इंच का लिक्विड रेटिना XDR (3,024x1,964 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स (HDR कंटेंट) और 600 निट्स (SDR कंटेंट) की पीक ब्राइटनैस इसमें मिलती है। टच आईडी को भी ये सपोर्ट करते हैं साथ ही बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, तीन थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

14.20-inch

डिस्प्ले रेज़ल्यूशन

1964x3024 पिक्सल

प्रोसेसर

Apple M3

रैम

8 जीबी

ओएस

macOS

एसएसडी

512GB

वज़न

1.55 किलो
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Realme के स्मार्टफोन्स, TWS और अन्य प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  5. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  7. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  8. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  9. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.