ऑनलाइन पेमेंट ऐसा जरिया हैं, जो लोगों को कहीं भी, कभी भी भुगतान की सुविधा देते हैं। नोटबंदी के बाद इस क्षेत्र में क्रांति आई, जब धड़ल्ले से लोगों ने पेटीएम (Paytm) इस्तेमाल करना शुरू किया। गूगल पे, फोन पे जैसे ऑप्शंस भी इस क्षेत्र में आए और अपनी जगह बनाते चले गए। आजकल 1 रुपये का भुगतान भी करना हो और आपके पास छुट्टे ना हों, तो लोग कहते हैं, पेटीएम कर दीजिए। कहने वाले यह भी कहते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट ने टॉफी बनाने वाली कंपनियों का बड़ा नुकसान किया, क्योंकि किराना दुकानदार अब चेंज नहीं होने का बहाना बनाकर टॉफी नहीं पकड़ा पाते। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और कई वीडियोज सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी में ढोल बजा रहे ढोलवालों को भी पेमेंट डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। इस वीडियो को एक केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक ट्वीट में यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया- शादी में डिजिटल शगुन, Digital India का विस्तार। 20 सेकंड के इस वीडियो में शादी में नाच रहा शख्स खुशी के तौर पर नोट घुमाकर ढोल वालों को देने के बजाए, अपना स्मार्टफोन शगुन के तौर पर घुमा रहा है और फिर ढोल वाले के ढोल पर लगे पेटीएम स्कैनर पर जाकर पेमेंट करता है। रेल मंत्री के इस ट्वीट को अबतक लाखों व्यूज मिले हैं।
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में भगवान के चढ़ावे वाली थाली में पेटीएम स्कैनर रखा हुआ दिखाई दे रहा है। एक व्यक्ति भेंट चढ़ाने के लिए अपना स्मार्टफोन निकालता है और पेटीएम स्कैनर पर जाकर पेमेंट करता हुआ नजर आता है। वीडियो इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि पेमेंट करने वाला युवक एक रुपया भेंट चढ़ाता है और यह काम ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पूरा करता है।
जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है और डिजिटल पेमेंट करना आसान हुआ है, लोग तेजी से इस माध्यम को अपना रहे हैं। यह सुविधाजनक तो है ही, लोगों को जेब में कैश रखने से भी आजादी मिल जाती है। दोनों ही वीडियो दिलचस्प हैं और बताते हैं कि इंडिया किस तेजी से डिजिटल पेमेंट की ओर रुख कर रहा है।