प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने बुधवार को ट्वीट (संदेशों) के लिए 140 अक्षर की सीमा में ढील देने की घोषणा की। ट्विटर पर 140 अक्षरों में पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों और लिंक की गिनती नहीं होगी।
कंपनी का कहना है कि उपयोक्ता ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट व अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्विटर द्वारा लिंक को ऑटोमैटिकली छोटा करने के बावजूद यह करीब 23 अक्षर की जगह लेता है।
ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शैरमन ने एक बयान में कहा, ''पिछले एक दशक में 140 अक्षरों के साधारण ट्वीट में कई रोचक फीचर जैसे तस्वीरें, वीडियो, हैशटैग, वीडियो और दूसरी चीजें शामिल हुई हैं। अब, आप एक ट्वीट में कई सारी चीजों का इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आपके पास पहले से और ज्यादा कर सकें। आने वाले महीनों में हम ट्वीट को और ज्यादा आसान बनाएंगे और 140 अक्षरों के ट्वीट में आप अपनी बात ज्यादा बेहतर से कह पाएंगे। ''
कंपनी ने यह कदम अपना यूजर बेस बढ़ाने के प्रयासों के तहत उठाया है। शेरमन ने कहा कि ट्वीट के जवाब में नाम और मीडिया अटैचमेंट जैसे तस्वीरें, वीडियो और पोल अब 140 अक्षर में नहीं गिने जाएंगे।
इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि ट्विटर पर अक्षरों की संख्या 140 से बढ़कर 10,000 तक हो सकती है। ट्विटर द्वारा 140 अक्षरों में लिंक व तस्वीरों की गिनती ना करने से निश्चित तौर पर यूजर अपनी पोस्ट में पहले से ज्यादा मीडिया (तस्वीरें, लिंक) पोस्ट कर पाएंगे। 2006 में ट्विटर के लॉन्च के साथ ही यूजर को 140 अक्षरों की सीमित संख्या में अपनी बात कहनी होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।