फेसबुक के मज़ेदार फ़ीचर जो हैं बड़े काम के

फेसबुक की दुनिया बहुत ज्यादा बड़ी है। इसमें कई ऐसे शानदार फ़ीचर मौजूद हैं जिनके बारे में हम और आप में से ज्यादातर यूज़र नहीं जानते।

फेसबुक के मज़ेदार फ़ीचर जो हैं बड़े काम के
विज्ञापन
अगर आप हर दिन या कभी-कभार फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आप इसके आम फ़ीचर से अब तक पूरी तरह से वाकिफ हो गए होंगे। आम फ़ीचर से हमारा मतलब एड/ डिलीट फ्रेंड्स, अपडेट स्टेट्स, वॉल और प्रोफाइल मैनेजमेंट जैसे फंक्शन हैं। लेकिन फेसबुक की दुनिया इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। इस पर कई ऐसे शानदार फ़ीचर मौजूद हैं जिनके बारे में हम और आप में से ज्यादातर यूज़र नहीं जानते। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ मज़ेदार फ़ीचर के बारे में बताते हैं।

अपने फेसबुक का बैकअप बनाएं
क्या आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल का बैकअप बनाने के बारे में सोच रहे हैं? बैकअप में आपका हर पोस्ट, हर फोटो, हर वीडियो, हर मैसेज और सारे चैट कंनर्वेशन शामिल रहेंगे। और यह बहुत आसानी से किया जा सकता है।
 
facebook_backup

सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद जनरल टैब में। आपको इस पेज पर सभी विकल्प के नीचे "Download a copy of your Facebook data" लिखा हुआ नज़र आएगा। इसपर क्लिक करके आप आगे के निर्देशों का पालन करते जाएं। अगले पेज पर स्टार्ट माई आर्काइव का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। आर्काइव शुरू करने से पहले फेसबुक एक बार फिर आपका पासवर्ड जानना चाहेगा। पासवर्ड डालते है आकार्इव बनना शुरू हो जाएगा।

इस फी़चर के जरिए आप अपने फेसबुक के पूरे सफरनामे से एक नज़र में रूबरू हो सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के पहले अपने प्रोफाइल का बैकअप बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोस्ट को बाद में पढ़ने के लिए सेव करें
आपके साथ कई बार ऐसा होता होगा कि दोस्त ने कुछ फेसबुक पर शेयर किया, लेकिन वक्त रहने के कारण आप उसे पढ़ नहीं पाए। ऐसे वक्त में आपको सोचते होंगे कि मैं इसे बाद में खोजकर पढ़ लूंगा। लेकिन फेसबुक पर एक घंटे का वक्त बहुत लंबा होता है। इतनी देर में नए पोस्ट के अंबार लग जाते हैं। ऐसे में पुराने पोस्ट को खोजना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। अब आपके काम आएगा फेसबुक पर मौजूद 'सेव फॉर लेटर' फ़ीचर।

किसी पोस्ट पर दायीं तरफ कॉर्नर में बने छोटे से तीर के निशान पर क्लिक करें। इसके बाद सेव पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से आपका पोस्ट अपने आप ही 'सेव्ड' फोल्डर में चला जाएगा।

अब आप यह जानना चाहेंगे कि यह सेव्ड फोल्डर कहां मौजूद रहता है? जैसे ही पहली बार आप किसी पोस्ट को सेव कर देंगे। फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल के होमपेज पर बायीं तरफ फेवरेट बार में 'सेव्ड' का विकल्प नज़र आने लगेगा। इस पर क्लिक करके आप अपने द्वारा सेव किए गए सभी आइटम को देख सकते हैं। इस तरह से आप किसी वीडियो को भी बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं।

फेसबुक कैलेंडर को गूगल कैलेंडर से करें सिंक
अगर आप अपने हर दिन के काम के लिए फेसबुक कैलेंडर और गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो दोनों को व्यवस्थित करने में बहुत ज़्यादा वक्त लग जाता होगा। मज़ेदार बात यह है कि आप फेसबुक इवेंट (जन्मदिन भी शामिल) को गूगल कैलेंडर के साथ सिंक कर सकते हैं।

फेसबुक में लॉगइन करें, फिर इवेंट्स पर क्लिक करें। अब कैलेंडर टैब में जाएं और दायीं तरफ टॉप में नज़र आ रहे सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें, फिर एक्सपोर्ट विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको "export your friends birthdays" और "upcoming events" के हाइपरलिंक नज़र आएंगे। इनमें से किसी एक को चुन लें। मान लीजिए कि आपने जन्मदिन वाली सूची को चुना। इसके बाद गूगल कैलेंडर पेज पर जाएं। यहां पर बायीं तरफ 'अदर कैलेंडर' टैब को खोजें। इसमें नीचे दिखाने वाले तीर के निशान को चुनें, फिर एड बाय यूआरएल को चुनें। अब आप यहां पर कॉपी किए गए यूआरएल को पेस्ट करें और एड कैलेंडर पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया को दोहराकर आप इवेंट्स की सूची को भी गूगल कैलेंडर से सिंक कर सकते हैं।

फेसबुक के इस छिपे हुए इनबॉक्स के बारे में जानते हैं?  
क्या आपको पता है कि फेसबुक पर अब एक नया छिपा हुआ इनबॉक्स भी है। जी हां, फेसबुक का यह छिपा हुए इनबॉक्स फिल्टर मैसेज के नाम से दिखता है। फेसबुक का यह इनबॉक्स ऐप के साथ-साथ डेस्कटॉप वर्जन पर भी उपलब्ध है। डेस्कटॉप पर यह इनबॉक्स, मैसेज बॉक्स पर क्लिक करने के बाद दिखता है जबकि मोबाइल ऐप, फेसबुक मैसेंजर ऐप पर भी आप इस फिल्टर इनबॉक्स को देख सकते हैं।

फेसबुक पर अनजान लोगों के मैसेज ऑटोमैटिक स्पैम फिल्टर में चले जाते हैं। आपके दोस्तो और परिवार के मैसेज आप या तो इनबॉक्स या फिर 'other' इनबॉक्स में देख सकते हैं।

फेसबुक मैसेंजर पर सेटिंग्स में जाकर 'People' पर क्लिक कर 'मैसेज रिक्वेस्ट' का विकल्प दिखेगा। आपको इसके ठीक नीचे 'See filtered requests' का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर फेसबुक पर मिले इन मैसेज को आप देख सकेंगे।

डेस्कटॉप पर मैसेज टैब में जाने पर ऊपरी बायें कोने में 'More' को एक्सपेंड करने पर भी फेसबुक का यह इनबॉक्स देखा जा सकता है। इसी तरह मोबाइल पर किसी ब्राउजर में मैसेज विकल्प में सबसे नीचे 'See Filtered Messages' के तौर पर देख सकते हैं। हालांकि, इस विकल्प में मिले अधिकतर मैसेज स्पैम ही होते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Facebook, Social Media, Facebook Features
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  2. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  3. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  4. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  6. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Nothing का सबब्रैंड CMF लॉन्‍च करेगा पहला स्‍मार्टफोन! BIS पर हुआ लिस्‍ट
  8. Ferrato Disruptor इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की भारत में बुकिंग शुरू, सिर्फ Rs 500 देने होंगे, लॉन्चिंग 2 मई को
  9. OnePlus ने नए नॉर्डिक ब्लू कलर में पेश की Watch 2
  10. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »