नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे को लेकर जारी आलोचनाओं के बीच सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक (Facebook) ने कहा कि वह अपने Internet.org कार्यक्रम का विस्तार करेगा ताकि इंटरनेट से वंचित लोगों को नि:शुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाओं की पेशकश की जा सके।
कंपनी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल की थी और 17 देशों में दर्जन भर से अधिक दूरसंचार कंपनियां इसके जरिए नि:शुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं।
कंपनी ने इस कार्य्रकम के एक साल होने के अवसर पर कहा है कि Internet.org के जरिए लोगों को निशुल्क बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन लाना और उन्हें इंटरनेट के मूल्य से अवगत कराना है।
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ''दूसरा साल शुरू होने वाला है और अब हम Internet.org की निशुल्क बुनियादी सेवाओं को बढ़ाने की तैयारी में हैं। हम और अधिक मोबाइल कंपनियों व डेवलपरों के साथ भागीदारी में काम करने की सोच रहे हैं।'' Facebook ने भारत में इस पहल के लिएरिलायंस कम्युनिकेशंस से गठजोड़ किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: