आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस टूल्स इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। इनमें से कुछ आपके सवालों के जवाब देने में माहिर हैं, तो कुछ आपनी सोच को एक तस्वीर के रूप में ढाल दे रहे हैं। महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा भी AI के एक कारनामे से काफी प्रभावित हुए हैं, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक विचार भी रखा। हालांकि, उन्होंने भविष्य को डरावना भी बता डाला है। चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर Psycadelic Art (@wild.trance) अकाउंट द्वारा AI-जनरेटेड तस्वीरों के एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें आनंद महिंद्रा की होली खेलते हुए एक AI जनरेटेड तस्वीर भी शामिल है। इस तस्वीर से महिंद्रा काफी अचंभित हैं, जिसे लेकर उन्होंने लिखा, (अनुवादित) "वैसे इस एआई कलाकार ने 'मेरे' होली समारोह पर एक प्रफुल्लित करने वाला काम किया है। मुझे लगता है कि मुझे उनसे अपनी बकेट लिस्ट के सभी स्थानों की यात्राओं की 'यादें' बनाने के लिए कहना चाहिए। कम से कम मैं वहां होता, ऐसा किया होता, आभासी रूप से!"
हालांकि, उन्होंने भविष्य को लेकर अपनी चिंता भी जताई। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "इसने मुझे केवल यह याद दिलाया है कि कैसे एआई इतनी आसानी से उन नकली तस्वीरें और नकली समाचार बना सकता है, जो मनोरंजक उद्देश्यों के लिए नहीं है। यह एक डरावना भविष्य होने जा रहा है।"
आर्टिस्ट की तस्वीरों के इस ग्रुप में महिंद्रा के साथ-साथ समान होली खेलने के सेट में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी, अदानी समूह के अध्यक्ष, गौतम अदानी, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस भी हैं।