• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • एलन मस्‍क, जेफ बेजोस रह गए पीछे! यह कंपनी लॉन्‍च करेगी दुनिया का पहला कमर्शल स्‍पेस स्‍टेशन!

एलन मस्‍क, जेफ बेजोस रह गए पीछे! यह कंपनी लॉन्‍च करेगी दुनिया का पहला कमर्शल स्‍पेस स्‍टेशन!

Vast Space : वास्‍ट, एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) से साझेदारी कर रही है।

एलन मस्‍क, जेफ बेजोस रह गए पीछे! यह कंपनी लॉन्‍च करेगी दुनिया का पहला कमर्शल स्‍पेस स्‍टेशन!

Photo Credit: vastspace

स्‍पेसएक्‍स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से मिशन को लॉन्‍च किया जाएगा।

ख़ास बातें
  • वास्‍ट स्‍पेस की तैयारी 2025 तक स्‍पेस स्‍टेशन लॉन्‍च करने की है
  • इसके लिए वह स्‍पेसएक्‍स से साझेदारी कर रही है
  • 4 अंतरिक्ष यात्रियों को 30 दिन के लिए स्‍पेस स्‍टेशन पर भेजा जाएगा
विज्ञापन
स्‍पेस स्‍टेशन की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और उसके सहयोगी देशों के बनाए इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) का। बीते साल से चीन के स्‍पेस स्‍टेशन ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। नासा की योजना आईएसएस को साल 2030-31 तक डीऑर्बिट करने की है यानी उसे सुरक्षित तरीके से खत्‍म करने की। अंतरिक्ष की दुनिया में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी भी तेज हो रही है। कमर्शल स्‍पेस स्‍टेशन के क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों की मौजूदगी आने वाले वर्षों में दिखाई देने वाली है।   

एयरोस्‍पेस कंपनी ‘वास्‍ट' (Vast) की योजना अगस्‍त 2025 तक उसके हेवन-1 (Haven-1) स्टेशन को लॉन्‍च करने की है। इसके लिए वह एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) से साझेदारी कर रही है। vastspace की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्‍पेसएक्‍स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से मिशन को लॉन्‍च किया जाएगा। 30 दिनों के मिशन के दौरान 4 अंतरिक्ष यात्री हेवन-1 स्‍टेशन में रहेंगे। 



हेवन-1 एक छोटा स्‍टेशन है। इसका आकार स्पेसएक्स के कैप्सूल जितना बताया जाता है। यही वजह है कि 4 अंतरिक्ष यात्रियों से ज्‍यादा को इस मिशन का हिस्‍सा नहीं बनाया जा रहा। स्‍टेशन भले ही छोटा हो, लेकिन यह कंपनी की महत्‍वाकांक्षा और सपनों को उजागर करता है। वास्‍ट अपने मकसद में कामयाब होती है, तो भविष्‍य में बड़े स्‍पेस स्‍टेशन लॉन्‍च करने की ओर बढ़ सकती है। दुनिया की बड़ी कंपनियां मसलन- जेफ बेजोस की ब्‍लू ओरिजन, लॉकहीड मार्टिन आदि की तैयारी इस क्षेत्र में अभी पीछे है। 
 

यह है तैयारी 

वास्‍ट के मुताबिक, सबसे पहले अगस्‍त 2025 तक एक कमर्शल स्‍पेस स्‍टेशन को शुरू किया जाएगा, जिसे हेवन -1 कहा गया है। जब यह स्‍पेस स्‍टेशन काम करने लगेगा, तब स्‍पेसएक्‍स के क्रू ड्रैगन वीकल पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को  हेवन -1 पर भेजा जाएगा। सभी अंतरिक्ष यात्री हेवन-़1 स्‍पेस स्‍टेशन पर लगभग 30 दिन बिताएंगे। खास यह है कि जो यात्री अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं, उन्‍हें सीट्स खरीदनी होंगी। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में बढ़ेगी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग, फॉक्सकॉन को 6,970 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
  2. X Down: एलन मस्क का X हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
  3. टाटा मोटर्स की जल्द Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी, लगभग 500 किलोमीटर की रेंज
  4. Realme P3 Ultra होगा Dimensity 8350 के साथ 19 मार्च को लॉन्च, साथ में ये फोन भी देगा दस्तक
  5. 29 मार्च को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, घर बैठे ऐसे देखें ऑनलाइन
  6. Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Xiaomi की Civi 5 Pro के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh की हो सकती है बैटरी
  8. 25 हजार से भी सस्ता मिल रहा OnePlus Nord 4, ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
  9. क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे
  10. अश्विनी वैष्णव ने TCS, Infosys और Wipro को दिया इंडियन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का चैलेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »