• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले सौर कण फेंक रहा सूरज वैसा नहीं है, जैसा अब तक समझा गया नई खोज

16 लाख किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले सौर कण फेंक रहा सूरज वैसा नहीं है, जैसा अब तक समझा गया- नई खोज

सूरज के पास पहले लगाए गए अनुमान से ज्यादा ऑक्सीजन, सिलिकॉन और निओन है।

16 लाख किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले सौर कण फेंक रहा सूरज वैसा नहीं है, जैसा अब तक समझा गया- नई खोज

सूरज के पास पहले लगाए गए अनुमान से ज्यादा ऑक्सीजन, सिलिकॉन और निओन है

ख़ास बातें
  • सूरज में 26 प्रतिशत ज्यादा ऐसे एलीमेंट हैं जो हीलियम से ज्यादा भारी हैं
  • ऑक्सीजन की वैल्यू नई खोज के अनुसार 15 प्रतिशत ज्यादा है
  • केमिकल कम्पोजिशन के बारे में मिला ज्यादा सटीक अनुमान
विज्ञापन
सूर्य रहस्य से भरा खगोल पिंड है। हम धरतीवासी सूरज से 15 करोड़ किलोमीटर दूर हैं और हमें इस तारे का एक सीमित हिस्सा ही दिखता है। सूरज की सतह भस्म कर देने वाली गर्मी पैदा करती है और यह लगातार ऐसे कण फेंक रही है जो 10 लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से इसकी सतह से निकलते हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि सूर्य के बारे में हमें आए दिन कुछ नई बात पता लगे, क्योंकि इसके बारे में अभी वैज्ञानिकों के पास भी सीमित जानकारी है। अब, खगोल वैज्ञानिकों ने सौर कंपन (हेलीओसिस्मोलॉजी) द्वारा निर्धारित सूर्य की आंतरिक संरचना और तारकीय विकास के मौलिक सिद्धांत से प्राप्त संरचना के बीच एक दशक से चले आ रहे विवाद को सुलझाया है। यह सूर्य की वर्तमान केमिकल कम्पोजिशन पर आधारित है। 

उदाहरण के लिए सूरज के पास पहले लगाए गए अनुमान से ज्यादा ऑक्सीजन, सिलिकॉन और निओन है। इसके अलावा जो तकनीक इसे मापने में इस्तेमाल की गई है, वह इसकी केमिकल कम्पोजिशन के बारे में ज्यादा सटीक अनुमान लगाती है। 

इसके लिए जो तरीका इस्तेमाल किया गया उसमें स्पेक्ट्रल एनालिसिस की गई है। यह लाइट को अलग अलग लम्बाई की तरंगों में बदलता है। इसकी काली लाइनें तारे के स्पेक्ट्रा में देखी जा सकती हैं जहां पर खास केमिकल कम्पोनेंट्स हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सूर्य और इसके जैसे दूसरे तारे हाईड्रोजन और हीलियम से बने हैं। इस स्टैंडर्ड मॉडल की जांच के लिए 2009 में वातावरणीय अवलोकन किया गया।   

हीलियोसिज्मिक मॉडल कहता है कि सूरज के अंदर अधिक ताप से कम ताप में ऊर्जा के शिफ्ट होने का जो जोन (convection zone) है, जहां पर पदार्थ एक्टिव रूप से मिक्स होता है और एनर्जी को भीतरी परत से बाहरी परत में ट्रांसफर करता है, वह जोन स्टैंडर्ड मॉडल से कहीं ज्यादा बड़ा है। 

सूरज की केमिकल कम्पोजिशन की स्पेक्ट्रल एस्टिमेशन जिन मॉडल्स पर आधारित है, उनको दोबारा से परखने के बाद Ekaterina Magg, Maria Bergemann और उनके साथियों ने इस समस्या का समाधान निकाला है। उन्होंने उन सभी केमिकल एलीमेंट्स की लिस्ट बनाई है जो मॉडर्न स्टेलर डेवलपमेंट के साथ जुड़ते मालूम होते हैं। 

Magg का कहना है कि उनकी खोज के अनुसार सूरज में 26 प्रतिशत ज्यादा ऐसे एलीमेंट हैं जो हीलियम से ज्यादा भारी हैं। पुराने अध्य्यनों में ऑक्सीजन की जो वैल्यू बताई गई है, वह नई खोज के अनुसार 15 प्रतिशत ज्यादा है। इस हिसाब से सूरज की केमिकल कम्पोजिशन, जो अब तक समझी जाती आई है, उससे कहीं अलग है। और, इसमें जो केमिकल कम्पोनेंट्स जो अब तक समझे जाते आए हैं, वे भी ज्यादा मात्रा में हैं और पुराने मॉडल्स की तुलना में अलग हैं। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Sun, sun chemical composition, new research about sun
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 8,200mAh की बैटरी, 8MP कैमरा के साथ HMD T21 टैबलेट लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Samsung Galaxy M35 के रेंडर्स लीक, 6000mAh बैटरी के साथ तीन कलर वेरिएंट्स में होगा लॉन्च!
  3. Char Dham Yatra: केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में मोबाइल से रील्स बनाने पर बैन! जान लें ये नियम
  4. Mahindra की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बड़ी तैयारी, 120 अरब रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
  5. सावधान! अगर आपका पिन भी इस लिस्ट में हैं तो तुरंत बदल लें, ये हैं सबसे कॉमन 4-डिजिट PIN
  6. इस देश में बंद हो रहा है 3G नेटवर्क, कई लोगों के लिए बढ़ सकती हैं मूसीबतें
  7. Apple ने पिछले वर्ष ऐप स्टोर पर रोकी 1.8 अरब डॉलर की फ्रॉड ट्रांजैक्शंस
  8. Vivo का Y200 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डिजाइन का खुलासा
  9. Acerpure Aspire, Swift स्मार्ट टीवी 32, 43, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  10. Moto G85 5G आया गीकबेंच पर नजर, स्पेसिफिकेशंस और अनुमानित कीमत का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »