समुद्र में डूब जाने थे ये आईलैंड, लेकिन फैलते जा रहे हैं! वैज्ञानिक हैरान

वैज्ञानिकों की प्रवाल द्वीपों (atolls) को लेकर विशेष रुचि दिखाई देती है।

समुद्र में डूब जाने थे ये आईलैंड, लेकिन फैलते जा रहे हैं! वैज्ञानिक हैरान

Photo Credit: iStock

कुछ जगहों पर समुद्र के बीचोंबीच मौजूद द्वीप पानी में डूबने की बजाए फैल रहे हैं।

ख़ास बातें
  • कुछ द्वीप ऐसे हैं जो अपना आकार बढ़ा रहे हैं।
  • हाल ही में वैज्ञानिकों का ध्यान मालदीव के आइलैंड्स ने खींचा।
  • यहां पर वैज्ञानिकों की प्रवाल द्वीपों को लेकर विशेष रुचि दिखाई देती है।
विज्ञापन
क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते धरती लगातार गर्म हो रही है, और इसके ध्रुवों पर जो बर्फ जमी है उसके पिघलने में काफी तेजी आती जा रही है। ऐसे में भू-वैज्ञानिक काफी लम्बे समय से चेतावनी देते आ रहे हैं कि समुद्र का बढ़ता जल स्तर जमीन के कई हिस्सों को अपने अंदर समा लेगा। लेकिन धरती पर एक जगह इसका उल्टा देखने को मिल रहा है। समुद्र के बीचों बीच मौजूद द्वीप पानी में डूबने की बजाए फैल रहे हैं।

धरातल से लगते समुद्र में किनारे पर बहुत से ऐसे छोटे द्वीप हैं जो देखकर लगता है कि अगर समुद्र का स्तर थोड़ा सा भी बढ़ा तो ये डूब जाएंगे। ये द्वीप इतने छोटे हैं कि यहां पहुंचना बहुत मुश्किल है। यहां सिर्फ थोड़ी सी जमीन पानी के ऊपर दिखाई देती है। New York Times की एक रिपोर्ट कहती है कि भले ही दुनिया के बहुत से हिस्सों में द्वीपों और प्रायद्वीपों का किनारा सिकु़ड़ रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर इसका उल्टा हो रहा है। कुछ द्वीप ऐसे हैं जो अपना आकार बढ़ा रहे हैं। 

हाल ही में वैज्ञानिकों का ध्यान मालदीव के आइलैंड्स ने खींचा। यहां पर वैज्ञानिकों की एक टीम पहुंची। उन्होंने यहां पर चारों तरफ कैमरा और अपने उपकरण लगा दिए ताकि लहरों के बर्ताव को समझ सकें। पाया गया कि लहरों का मिट्टी से टकराना द्वीप के किनारे को एक नई शेप दे रहा है। इसका किनारा विस्तार कर रहा था। 

भविष्य में क्या होने वाला है यह कोई सटीक रूप से नहीं जानता है। वैज्ञानिक भी थ्योरी और ऑब्जर्वेशन के आधार पर अनुमान ही लगा सकते हैं। कहा जा रहा है कि जहां कुछ हिस्से पानी में डूब जाएंगे, वहीं कुछ हिस्से बच भी सकते हैं। यह उस संबंधित देश पर निर्भर करेगा कि वह अपने आईलैंड को कैसे बचाकर रख सकता है। 

यहां पर वैज्ञानिकों की प्रवाल द्वीपों (atolls) को लेकर विशेष रुचि दिखाई देती है। प्रवाल द्वीप ऐसे द्वीप होते हैं जो लगून (lagoon) के पास पाए जाते हैं। लगून समुद्र के बीच में पानी का एक उथला हिस्सा होता है जिसके चारों तरफ जमीन का घेरा मौजूद होता है। यह घेरा भी चारों तरफ से पानी से घिरा होता है। असल में यह घेरा बहुत से प्रवाल द्वीपों से मिलकर बना होता है। इस तरह की समुद्री संरचनाओं का अपना एक अलग ही ईकोसिस्टम होता है। ये ज्वालामुखी आधारित समुद्री संरचना बताई जाती हैं। 

टेक्टॉनिक प्लेट का गति करना और ज्वालामुखी का फटना इनके बनने का कारण होता है। इस हिस्से पर धीरे धीरे कोरल जमा होने लगते हैं, वहीं साथ में यह नीचे से भी ऊपर उठता रहता है जिससे कि रिंग के आकार का एक स्ट्रक्चर समुद्र में बनने लगता है। समुद्री लहरें इस पर मिट्टी और अन्य पदार्थ लाकर जमा करती रहती हैं। इसी से फिर प्रवाल द्वीप बनते हैं। 

धरती के अलग-अलग हिस्सों में इनके निर्माण की प्रक्रिया के आधार पर इनका आकार निर्भर करता है। फ्रेंच, पॉलिनेशिया, मालवदीव, और माइक्रोनेशिया के प्रवाल द्वीपों की संरचना भिन्न है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में मालदीव के 184 आइलैंड की स्टडी की है। यहां पर एक पेचीदा तस्वीर सामने आई है। इनमें से आधे आइलैंड तो वक्त की मार के साथ अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं, जबकि अन्य आधे वैसे के वैसे बने हुए हैं। रोचक रूप से कुछ आईलैंड अपना आकार बढ़ा भी रहे हैं। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, 30K में कैसे हैं फीचर्स
  2. Amazon ने भारत में लॉन्च किया 12 हफ्तों के बैटरी बैकअप वाला Kindle Paperwhite ई-बुक रीडर, जानें कीमत
  3. OnePlus 13T vs Xiaomi 15 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है स्पेसिफिकेशंस में बेस्ट
  4. Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज होगी 8 मई को लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. Akshaya Tritiya 2025: ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें और कैसे करें ऑनलाइन ऐप से सोने की शुद्धता की जांच, जानें सबकुछ
  6. भारत में एपल के लिए iPhone बनाने वाली Foxconn का रेवेन्यू बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये हुआ
  7. अक्षय तृतीया के अवसर पर Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक की छूट
  8. BYD Seal EV हुई अपग्रेड, 650Km रेंज और नए फीचर्स, कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ीं
  9. Apple और Xiaomi पर ED का शिकंजा, ई-कॉमर्स से जुड़ी जांच में मांगे दस्तावेज
  10. Philips ने भारत में लॉन्च किए AI पावर्ड स्मार्ट शेवर्स, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »