फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ‘जोसेफ डिटुरी' (Joseph Dituri) सुर्खियों में हैं। पानी के अंदर सबसे ज्यादा वक्त गुजारने वाले व्यक्ति के रूप में उनका नाम दर्ज हो चुका है। अमेरिका की फ्लोरिडा लैगून (Florida lagoon) में करीब 30 फीट नीचे रहते हुए ‘जोसेफ डिटुरी' को 93 दिन से ज्यादा हो गए हैं। प्रोफेसर ने दावा किया है कि इतने दिनों तक पानी के अंदर रहने के बाद उनकी उम्र कम हो गई है यानी वह छोटे हो गए हैं। उनकी एजिंग क्लॉक पीछे हो गई है। जोसेफ डिटुरी की योजना 100 दिनों तक पानी के अंदर रहने की है, जहां उनका ठिकाना 100 स्क्वॉयर फुट का एक कैप्सूल है।
प्रोफेसर डिटुरी को ‘
डॉ. डीप सी' के नाम से भी जाना जाता है। उनके
शोध का एक हिस्सा यह भी है कि दबावयुक्त वातावरण मानव शरीर को कैसे प्रभावित करता है। डिटुरी 9 जून को पानी से बाहर आएंगे। इससे पहले एक बड़ी जानकारी उन्होंने शेयर की है। डेलीमेल से बातचीत में प्रोफेसर ने कहा है कि पानी के अंदर रहने के बाद उनकी उम्र 10 साल तक कम हो गई है। यही नहीं, पानी की अंदर रहने से उनकी लंबाई भी 20 फीसदी बढ़ गई है।
प्रोफेसर डिटुरी ने डेलीमेल डॉट कॉम को बताया कि डॉक्टरों ने पानी में रहते हुए उनके शरीर का परीक्षण किया। डिटुरी का दावा है कि अब वो पहले से कम उम्रदराज हैं। पानी के अंदर रहने से उनके शरीर पर कई असर देखे गए हैं। उनका कोलेस्ट्रॉल 72 पॉइंट कम हुआ है।
बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रोफेसर डिटुरी ने लिखा था कि मुझे खुशी है कि खोज के लिए मेरी जिज्ञासा ने मुझे यहां तक पहुंचाया। पहले दिन से मेरा लक्ष्य दुनियाभर के वैज्ञानिकों और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना रहा है। डिटुरी ने जिस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा, वो पहले दो वैज्ञानिकों के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में पानी के अंदर 73 दिन बिताए थे। डिटुरी 100 दिनों तक पानी में रहकर वैज्ञानिकों के लिए नया टार्गेट सेट करने जा रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।