• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • ब्रह्मांड की अजब तस्‍वीरें, कहीं जन्‍म ले रहे तारे कहीं तोड़ रहे दम और ‘डांस’ करती आकाशगंगाएं!

ब्रह्मांड की अजब तस्‍वीरें, कहीं जन्‍म ले रहे तारे कहीं तोड़ रहे दम और ‘डांस’ करती आकाशगंगाएं!

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) इस कामयाबी को ‘सेलिब्रेट’ कर रही है और दुनिया को जेम्‍स वेब द्वारा ली गईं तस्‍वीरों की एक सीरीज दिखा रही है।

ब्रह्मांड की अजब तस्‍वीरें, कहीं जन्‍म ले रहे तारे कहीं तोड़ रहे दम और ‘डांस’ करती आकाशगंगाएं!

Photo Credit: Nasa

इन सभी इमेजेस को नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में एक कार्यक्रम में रिलीज किया गया।

ख़ास बातें
  • इन तस्‍वीरों में जगमगाते बेबी स्‍टार्स को देखा जा सकता है
  • एक मरते हुए तारे को नीले और ऑरेंज व्‍यू में देखा जा सकता है
  • सभी इमेजेस को नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में रिलीज किया गया
विज्ञापन
विज्ञान की दुनिया में इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर है जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप (James Webb Space Telescope)। पिछले साल दिसंबर में अंतरिक्ष में लॉन्‍च किए गए इस सबसे बड़े टेलीस्‍कोप ने मंगलवार को सुदूर ब्रह्मांड की अबतक की सबसे स्‍पष्‍ट और डीप इन्‍फ्रारेड इमेज दिखाकर दुनिया को हैरान कर दिया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) इस कामयाबी को ‘सेलिब्रेट' कर रही है और दुनिया को जेम्‍स वेब द्वारा ली गईं तस्‍वीरों की एक सीरीज दिखा रही है। इन तस्‍वीरों में जगमगाते बेबी स्‍टार्स को देखा जा सकता है। एक मरते हुए तारे को नीले और ऑरेंज व्‍यू के साथ बेहद करीब से देखा जा सकता है साथ ही पांच आकाशगंगाओं को बेहद खास अंदाज में स्‍पॉट किया गया है। इन सभी इमेजेस को नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में एक कार्यक्रम में रिलीज किया गया।

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप ने बेबी स्‍टार्स की जिस तस्‍वीर को कैप्‍चर किया है। वह कैरिना नेबुला के शॉट्स हैं। पृथ्‍वी से 7600 प्रकाश वर्ष दूर इस जगह को तारों की नर्सरी भी कहा जाता है। हबल टेलीस्‍कोप भी इस नेबुला को कैप्‍चर कर चुका है और अब जेम्‍स वेब ने इसे बारीकी से कैद किया है। 

टेलीस्‍कोप ने दक्षिणी रिंग नेबुला में एक मरते हुए तारे को कैप्‍चर किया है। नासा ने इस तस्‍वीर से यह बताने की कोशिश की है कि जब कोई तारा मरता है तो उसके आसपास का परिदृश्‍य कैसा होता है।
 
4hptuvpo
यह जगह पृथ्‍वी से लगभग 2500 प्रकाश वर्ष दूर है। यह दूरी कितनी ज्‍यादा है इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक प्रकाश वर्ष में 5.8 खरब मील होते हैं। जेम्‍स वेब की टीम में शामिल साइंटिस्‍ट का कहना है कि भले ही एक तारा मर रहा है, लेकिन यह कई नए तारों की शुरुआत भी है। 

इसके अलावा नासा ने 5 आकाशगंगाओं की तस्‍वीर शेयर की है। इन आकाशगंगाओं को सैकड़ों साल पहले पेगासस तारामंडल में देखा गया था।
gvi789do
एक ग्रुप में नजर आने वालीं ये गैलेक्‍सी डांसिंग फॉर्म में नजर आती हैं। इस तस्‍वीर में 150 मिलियन से अधिक पिक्सल हैं और पूरी तस्‍वीर को तैयार करने में लगभग 1,000 अलग-अलग इमेज फाइल का इस्‍तेमाल हुआ है।  

जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप से ली गई तस्‍वीरों में WASP-96b नाम का एक विशाल ग्रह भी शामिल है। आकार में यह शनि के बराबर और पृथ्‍वी से 1150 प्रकाश वर्ष दूर है।
 
jr9m1hvo
इस ग्रह में जीवन संभव नहीं है, लेकिन खगोलिवदों के लिए यह ग्रह महत्‍वपूर्ण है। इस ग्रह के वायुमंडल की रासायनिक संरचना को देखने के लिए जेम्‍स वेब ने अपने इन्‍फ्रारेड डिटेक्‍टर्स का इस्‍तेमाल किया। पता चला कि इतने गर्म ग्रह में जल वाष्‍प मौजूद है। ग्रह में नियॉन के रासायनिक स्‍पेक्‍ट्रम का भी पता चला। बादल भी दिखाई दिए, जबकि खगोलविदों ने ऐसी कोई उम्‍मीद नहीं लगाई थी।  

इस टेलीस्‍कोप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया गया था। इस टेलीस्‍कोप को नासा, यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) और कनाडाई स्‍पेस एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है। कहा जाता है कि यह टेलीस्‍कोप आने वाले दिनों में हबल टेलीस्‍कोप की जगह लेगा। हबल टेलीस्‍कोप लगभग 30 साल से अंतरिक्ष में है और ब्रह्मांड की कई हैरान करने वालीं तस्‍वीरें दुनिया को दिखा चुका है।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सबसे आगे निकला नॉर्वे, कारों की बिक्री में 96 प्रतिशत EV
  2. Honor Magic 8 Pro Air जल्द होगा लॉन्च, 5,500mAh हो सकती है बैटरी
  3. OnePlus Turbo 6 सीरीज हुई लॉन्च: जानें 9000mAh बैटरी, 16GB तक रैम वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत
  4. इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए इस इस्लामिक देश ने दी क्रिप्टो माइनिंग को मंजूरी....
  5. Crypto को लेकर फिर सख्त हुई सरकार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई बड़ी परेशानी
  6. CES 2026: ग्लोबल मंच में भारतीय EV ब्रांड का दमखम! अब बिना रेयर अर्थ चलेगी इलेक्ट्रिक बाइक
  7. itel Zeno 20 Max भारत में लॉन्च: Rs 6 हजार में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले!
  8. हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
  9. 6,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Poco M8 Pro 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »