अंतरिक्ष में अपने सैटेलाइट्स को हर खतरे से बचाएगा भारत, जानें क्‍या है इसरो का IS4OM सिस्‍टम

IS4OM का काम अंतरिक्ष में मलबे की पहचान और निगरानी करना है। इस तरह से यह स्‍पेस सिचुएशनल अवेयरनेस प्रोग्राम का हिस्‍सा है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 11 जुलाई 2022 14:08 IST
ख़ास बातें
  • ISRO ने एक नया सिस्‍टम तैयार किया है
  • यह अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स की सुरक्षा करेगा
  • अंतरिक्ष में मलबे का पता लगाएगा

यह अंतरिक्ष में तैर रहे मलबे को ट्रैक करते हुए हमारे सैटेलाइट्स के साथ उनकी टक्‍कर की पहचान करेगा और स्थिति को बदतर होने से बचाएगा।

इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक नया सिस्‍टम तैयार किया है। इसका नाम है- ‘इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट' (IS4OM)। भारत में तैयार हुआ IS4OM अंतरिक्ष विज्ञान में देश की मदद करेगा। इसे आप यूं समझ सकते हैं कि अंतरिक्ष में तैर रहे सैटेलाइट्स की संख्‍या हजारों में है। पृथ्‍वी की परिक्रमा कर रहे ये सैटेलाइट्स विभ‍िन्‍न देशों की साइंस, मौसम, कृषि और आंतरिक सुरक्षा से संबंधी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इनमें 53 भारतीय सैटेलाइट्स हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्‍या में ऐसे सैटेलाइट्स हैं, जो अब नष्‍ट हो चुके हैं और ऑर्बिट में तैर रहे हैं। इनके टकराने से मौजूदा सैटेलाइट्स नष्‍ट हो सकते हैं। यहीं पर काम आएगा IS4OM। यह अंतरिक्ष में मलबे का पता लगाता है और उसकी निगरानी करता है। इस सिस्‍टम की मदद से सैटेलाइट्स के मलबे को मौजूदा सैटेलाइट्स से टकराने से रोका जा सकेगा और उनकी सुरक्षा की जा सकेगी। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आज इस सिस्‍टम को लॉन्‍च किया जा रहा है। केंद्रीय अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इसकी लॉन्चिंग करेंगे। इस दौरान इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, IS4OM का काम अंतरिक्ष में मलबे की पहचान और निगरानी करना है। इस तरह से यह स्‍पेस सिचुएशनल अवेयरनेस प्रोग्राम का हिस्‍सा है। 

यह अंतरिक्ष में तैर रहे मलबे को ट्रैक करते हुए हमारे सैटेलाइट्स के साथ उनकी टक्‍कर की पहचान करेगा और स्थिति को बदतर होने से बचाएगा। यह जो भी जानकारी उपलब्‍ध कराएगा वह सीधे बंगलूरू में स्‍थ‍ित स्‍पेस एजेंसी के हेडक्‍वॉर्टर को पहुंचेगी। इस प्रोजेक्‍ट के तहत डेडिकेटेड लैब्‍स भी सेटअप की गई हैं। यह विभिन्‍न आर एंड डी एक्टिविटीज समेत अंतरिक्ष मलबे से जुड़े अपने काम पूरे करेंगी।  

इसरो के अधिकारियों का कहना है कि IS4OM अंतरिक्ष संपत्तियों की सुरक्षा में देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा। कंसोल, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले वाले इस स्पेस सर्विलांस एंड ट्रैकिंग कंट्रोल सेंटर का सोमवार को उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद भारत अंतरिक्ष में मौजूद अपने सैटेलाइट्स की सुरक्षा करने में सक्षम हो जाएगा। 

इसरो के आगामी मिशनों की बात करें, तो चंद्रयान-3 इनमें सबसे अहम है। इसे साल 2020 के आखिर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हुई। यह एक लैंडर-स्‍पेसिफ‍िक मिशन है, जिसमें कोई ऑर्बिटर नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि चंद्रयान -2 का पहला ऑर्बिटर सही तरीके से काम कर रहा है। चंद्रयान-3 मिशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चंद्रमा पर उतरने की इसरों की दूसरी कोशिश होगा और इंटरप्लेनेटरी मिशन की राह को बेहतर बनाएगा। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ISRO, isro IS4OM, ISRO IS4OM launch date, IS4OM use, sattellite

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  3. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  4. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  5. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
  9. Nothing Ear 3 के डिजाइन का खुलासा, केस में मिलेगा माइक्रोफोन और टॉक बटन
  10. iOS 26 कब होगा जारी, कौन से आईफोन करेंगे सपोर्ट, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.