भारत में बनी पहली MRI मशीन, विदेशी कंपनियों से होगी 40% सस्ती!

VoxelGrids की यह MRI मशीन फिलहाल Chandrapur Cancer Care Foundation में तैनात की गई है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारत में बनी पहली MRI मशीन, विदेशी कंपनियों से होगी 40% सस्ती!

Photo Credit: VoxelGrids

ख़ास बातें
  • Zoho-बैक्ड स्टार्टअप ने बनाया भारत का पहला स्वदेशी MRI स्कैनर
  • बिना लिक्विड हीलियम वाला MRI, लागत और ऑपरेटिंग खर्च दोनों कम
  • Pay-per-use मॉडल से छोटे अस्पतालों को मिलेगा बड़ा फायदा
विज्ञापन

भारत के मेडटेक सेक्टर में पिछले कुछ दिनों पहले सामने आई यह खबर इसलिए खास मानी जा रही है, क्योंकि यह उस टेक्नोलॉजी से जुड़ी है जिस पर भारत अब तक लगभग पूरी तरह विदेशी कंपनियों पर निर्भर रहा है। MRI जैसे हाई-एंड मेडिकल इक्विपमेंट न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनके मेंटेनेंस और ऑपरेशन कॉस्ट भी छोटे अस्पतालों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे माहौल में एक भारतीय स्टार्टअप का स्वदेशी MRI स्कैनर डेवलप करना, वह भी कम लागत और नए बिजनेस मॉडल के साथ, हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए एक अहम बदलाव का संकेत देता है। Zoho-बैक्ड स्टार्टअप VoxelGrids ने देश का पहला पूरी तरह स्वदेशी MRI (Magnetic Resonance Imaging) स्कैनर तैयार किया है। यह मशीन फिलहाल Chandrapur Cancer Care Foundation में तैनात की गई है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जैसे कि हमने बताया देश की पहली पूरी तरह से स्वदेशी MRI मशीन फिलहाल चंद्रापुर कैंसर केयर फाउंडेशन में डिप्लॉय की गई है। VoxelGrids के फाउंडर अरुण अरुणाचलम और उनकी टीम करीब 12 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, जिसका मकसद भारत में MRI टेक्नोलॉजी को लोकली डिजाइन और मैन्युफैक्चर करना था।

विदेशी MRI से अलग क्या है यह मशीन

VoxelGrids का यह MRI स्कैनर 1.5 टेस्ला मैग्नेटिक फील्ड स्ट्रेंथ के साथ आता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ Siemens या GE जैसे ग्लोबल ब्रांड्स की कॉपी नहीं है। इसमें लिक्विड हीलियम का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट करीब 40 फीसदी तक कम हो जाती है। इसके साथ ही मैग्नेट के आसपास की इलेक्ट्रॉनिक्स को ज्यादा कॉम्पैक्ट तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे मशीन ज्यादा पावर एफिशिएंट बनती है और लंबे समय में ऑपरेटिंग खर्च भी कम होता है।

छोटे अस्पतालों के लिए क्यों अहम है यह मॉडल

VoxelGrids ने सिर्फ मशीन बनाने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि इसके साथ pay-per-use मॉडल भी पेश किया है। इस मॉडल में अस्पतालों को MRI मशीन खरीदने के लिए भारी रकम एक साथ खर्च नहीं करनी पड़ती। वे इस्तेमाल के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं, जिससे छोटे और मिड-साइज अस्पतालों के लिए MRI सुविधा उपलब्ध कराना आसान हो सकता है।

भारत में MRI मशीनों की मौजूदा स्थिति

इंडस्ट्री आंकड़ों (via बिजनेसलाइन) के मुताबिक, भारत में इस समय करीब 5,000 MRI मशीनें ही मौजूद हैं, यानी लगभग प्रति 10 लाख आबादी पर 3.5 मशीनें। वहीं Competition Commission of India की एक स्टडी बताती है कि Siemens, GE, Philips, United Imaging और Hitachi जैसी टॉप 5 कंपनियों का MRI मार्केट में 90 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू शेयर है। ऐसे में स्वदेशी ऑप्शन विदेशी निर्भरता को कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

कमर्शियल लॉन्च और आगे की तैयारी

कंपनी ने अभी फुल कमर्शियल लॉन्च नहीं किया है, लेकिन बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में हर साल 20 से 25 MRI स्कैनर बनाने की क्षमता मौजूद है। VoxelGrids को कई अस्पतालों से दिलचस्पी भी मिल चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक इसका कमर्शियल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कंपनी को Zoho से 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है और आगे बड़े फंडिंग राउंड की तैयारी भी चल रही है।

आगे क्या प्लान है?

आगे चलकर VoxelGrids की टीम कथित तौर पर MRI मशीन को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है, जिसमें मोबाइल और कंटेनर-बेस्ड MRI यूनिट भी शामिल है। फिलहाल फोकस घरेलू मांग पर है, लेकिन लंबे समय में एक्सपोर्ट मार्केट की संभावनाओं को भी नकारा नहीं गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Get Fit Days 2026 Sale: साल की शुरुआत 'सस्ते' फिटनेस आइटम्स से, यहां देखें अमेजन सेल की सभी डील्स
  2. मात्र 44 रुपये में Jio यूजर्स को मिलेगी 1 साल की वैधता, आते रहेंगे कॉल और मैसेज, जानें कैसे
  3. Oppo Find X9s में मिल सकते हैं दो 200MP कैमरे, 7000mAh बैटरी के साथ और भी स्पेसिफिकेशंस लीक
  4. भारत में बनी पहली MRI मशीन, विदेशी कंपनियों से होगी 40% सस्ती!
  5. लैपटॉप के टचपैड से हो सकते हैं ये 5 काम भी, नहीं होगी हर बार बटन दबाने की जरूरत
  6. 31 दिसंबर को Zomato, Swiggy, Blinkit की हड़ताल, पूरे देश में नहीं डिलीवर होंगे ऑनलाइन ऑर्डर
  7. Realme Narzo 90 5G vs Redmi 15 5G vs Infinix Note 50s 5G+: आपके लिए कौन सा मोबाइल है बेस्ट?
  8. 28 हजार से ज्यादा गिरी iPhone Air की कीमत, सिर्फ यहां से खरीदने पर होगी बचत
  9. Motorola Signature जल्द होगा भारत में लॉन्च, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  10. Xiaomi 17 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई दो स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »