वैज्ञानिकों ने बनाया Bad Boy रोबोट, AI का कस्टमर सर्विस में नया प्रयोग! जानें कैसे करता है काम

गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2024 21:07 IST
ख़ास बातें
  • AI का उपयोग एक चौंकाने वाले काम के लिए किया जा रहा है।
  • गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है।
  • बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट के द्वारा अब कस्टमर सर्विस ट्रेनिंग दी जा रही है।

वैज्ञानिकों ने बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट तैयार किया है जो अपशब्द भी कह सकता है!

Photo Credit: Pexels

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या संक्षिप्त में जिसे AI के नाम से ज्यादा पुकारा जाता है, ने मानव की जिंदगी को काफी हद तक आसान बना दिया है। देखा जा रहा है कि बैक-ऑफिस ऑपरेशंस में इसने काफी जगह ले ली है। यह कई तरीके से आम लोगों की जिंदगी में शामिल हो चुका है। रोजमर्रा के कामों में भी AI डिवाइसेज काफी प्रचलित हो चुके हैं। कस्टमर केयर चैट से लेकर ऑटोमेटेड फोन कॉल्स आदि सभी अब AI के पहियों पर दौड़ रहे हैं। लेकिन AI अब इससे कहीं आगे पहुंच गया है। 

अब AI का उपयोग एक चौंकाने वाले काम के लिए किया जा रहा है। आपने भी कभी देखा होगा कि कई कस्टमर कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि पर गुस्सा हो जाते हैं। ऐसे गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है। कैसे? दरअसल, AI रोबोट के माध्यम से गुस्साए कस्टमर की नकल करके अब कस्टमर सर्विस प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी जा ही है कि वो ऐसे कस्टमर्स को कैसे शांत करें। यानी AI रोबोट ही वे गुस्साए कस्टमर बन रहे हैं और कस्टमर सर्विस प्रतिनिधियों के सामने उसी तरह से पेश आ रहे हैं जैसे एक क्रोधित कस्टमर असल जिंदगी में आता है। वैज्ञानिकों ने इसे कैसे संभव किया? आइए बताते हैं। 

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक चार-मुंह वाला रोबोट या यूं कहें कि बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट तैयार किया है। यह कस्टमर सर्विस स्टाफ की मदद के लिए इस तरह से डिजाइन किया गया है। यह रोबोट बदमाश क्रोधित हो सकता है, तेज गुस्से में आ सकता है। शिकायतों से निपटने के तरीके को सिखाने के लिए कर्मचारियों को अपशब्दों से भरी गालियां भी दे सकता है।

अमेरिकी डेवलपर्स Furhat Robotics और audEERING के मुताबिक, यह मशीन मॉन्स्टर एक सोशल रोबोट है जो वोकल एक्सप्रेशन का पता लगाने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। यानी कि सामने वाला व्यक्ति और किस मूड और मिजाज में बात कर रहा है, यह उसका आसानी से पता लगा सकता है और उसी हिसाब से फिर प्रतिक्रिया दे सकता है। इसे गुस्सा होने, गाली देने, और कसम खाने तक के लिए भी बहुत आसानी से प्रोग्राम किया जा सकता है। 

Furhat Robotics में बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर Louis Simeonidis का कहना है, 'अगर हमने सही तरीके से अपना काम किया है, तो आप इस रोबोट के साथ वॉक पर जा सकते हैं और इसके साथ एक दोस्त की तरह बात कर सकते हैं। जैसे आप अन्य लोगों से बात करते हैं, ठीक उसी तरीके से इससे भी बात कर सकते हैं। बदले में यह भी आपको उसी तरह से जवाब देगा जैसे असल जिंदगी में कोई व्यक्ति आपको जवाब देता है।'
Advertisement

AI का यह प्रयोग भावी समय में मनुष्य और रोबोट्स के बीच इंसानों जैसी दोस्ती की नींव रखता दिखता है। अब देखना होगा कि यह टेक्नोलॉजी जब रोजमर्रा की जिंदगी में इंसान के साथ शामिल होगी तो इसके क्या प्रभाव होंगे। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 किया लॉन्च
  2. 7,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme C85 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
  4. ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन
  5. iPhone 16 पर अभी भी बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगी Rs 7,500 की बचत
  6. IND vs SA Women Live: आज मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन! भारत-साउथ अफ्रीका की फाइनल में टक्कर, यहां देखें Live
  7. Google का दावा: लाखों रुपये वाले iPhone से ज्यादा सुरक्षित हैं Android स्मार्टफोन!
  8. Aadhaar कार्ड का मजबूत वर्जन, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, घर बैठे मिलेगा
  9. Ather ने बनाया सेल्स का रिकॉर्ड, Bajaj Auto को मिला टॉप स्पॉट
  10. मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.