पिछले कुछ दिनों में सूर्य की सतह पर होने वाली गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। बीते कुछ महीनों में कई सौर तूफान सूर्य से उठ चुके हैं जिन्होंने हल्की मात्रा में ही सही, लेकिन पृथ्वी और उसके वातावरण को प्रभावित जरूर किया है। अब एक और खतरा वैज्ञानिकों को डरा रहा है जो सूर्य की सतह पर बड़ा होता जा रहा है। कुछ समय पहले सूर्य की सतह पर छोटे आकार में दिखने वाला एक धब्बा अब आकार बढ़ा रहा है। एक हफ्ते में इसका आकार काफी बढ़ गया है जिससे उठने वाले सौर तूफान से धरती पर रेडियो ब्लैकआउट की आशंका बढ़ गई है। यहां प्लाज्मा विस्फोट की संभावना जताई जा रही है जो औरोरा दृश्य भी पैदा कर सकता है।
वैज्ञानिकों द्वारा इस स्पॉट का नाम AR3085 बताया जा रहा है। Spaceweather की
रिपोर्ट के अनुसार, यह सन स्पॉट लगातार अपना आकार बढ़ा रहा है और इसकी रोटेशन धरती की ओर आती जा रही है। यह दो दिन में धरती के जितना बड़ा हो चुका है। इससे पहले भी बीते कुछ हफ्तों के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कुछ बेहद खूबसूरत औरोरा दृश्य देखने को मिले हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और भी सौर तूफान आने की संभावना है, क्योंकि AR3085 नामक सन स्पॉट लगातार अपना आकार बड़ा करता जा रहा है।
इस सनस्पॉट के बारे में कहा जा रहा है कि यह उन 6 एक्टिव एरिया में से एक है जो इस वक्त सूर्य की सतह पर देखे जा रहे हैं। लेकिन यूके स्पेस वेदर फॉरकास्ट इसके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं दिखाई दे रहा है। इसका मानना है कि अगले 24 घंटों में इसमें बहुत अधिक एक्टिविटी होने की संभावना नहीं है। हां लेकिन, इससे सौर हवाएं उठने की आशंका जरूर है जो ज्यादा शक्तिशाली नहीं होंगी और हल्का रेडियो ब्लैकआउट होने की संभावना है।
स्पेस वेदर फॉरकास्ट उम्मीद कर रहा है कि अगले चार दिनों में इसमें बहुत कम सोलर एक्टिविटी होने की उम्मीद है। बहुत कम संभावना है कि यह निचले से मध्यम स्तर पर पहुंचे। नि:संदेह AR3085 सन स्पॉट ने पिछले दो दिनों में अपने साइज को 10 गुना बढ़ा लिया है, जिससे यह बड़ा कोरोनल मास इजेक्शन (CME) पैदा कर सकता है। यह ऐसा तूफान होता है जो चार्ज हुए कणों से बना होता है। सप्ताह के अंत में यह धरती को प्रभावित कर सकता है। सूर्य पर बढ़ रहे इस धब्बे का असर आने वाले दिनों में दिखाई देने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।