• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • 11 दिनों तक नॉनस्‍टॉप उड़ा यह पक्षी, 1 लाख 35 हजार 60 किलोमीटर का सफर तय कर अलास्‍का से ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा, बना नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

11 दिनों तक नॉनस्‍टॉप उड़ा यह पक्षी, 1 लाख 35 हजार 60 किलोमीटर का सफर तय कर अलास्‍का से ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा, बना नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

World Record : इस पक्षी को 234684 के नाम से जाना जाता है। यह उन कई पक्षियों में से एक है, जिसे वैज्ञानिकों ने 5G सैटेलाइट टैग से अटैच किया था।

11 दिनों तक नॉनस्‍टॉप उड़ा यह पक्षी, 1 लाख 35 हजार 60 किलोमीटर का सफर तय कर अलास्‍का से ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा, बना नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Photo Credit: DailyMail

World Record : इन पक्षियों के प्रवास के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए अलास्का में इन्‍हें सैटेलाइट टैग से अचैट किया गया था।

ख़ास बातें
  • पहली बार एक टैग किया गया पक्षी अलास्का और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच उड़ा
  • एक लोकल बर्डवॉचर अब इसे देखने के लिए जा रहा है
  • सिर्फ 5 महीने उम्र है इस पक्षी की
विज्ञापन
रिफ्यूजी फ‍िल्‍म का एक गाना है… पंछी, नदियां, पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्‍हें रोके। वाकई पंछ‍ियों की कोई सरहद नहीं होती। इसीलिए तो एक युवा पक्षी ने 11 दिनों में 13560 किलोमीटर की नॉन-स्‍टॉप उड़ान भरकर रिकॉर्ड बनाया है। पक्षी ने यह सफर 11 दिनों में तय किया और अलास्का से ऑस्ट्रेलिया की दूरी तय की। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 5 महीने के बार-टेल्ड गॉडविट (bar-tailed godwit ) ने 13 अक्टूबर को अलास्का से उड़ना शुरू किया था और 24 अक्टूबर को यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तस्मानिया में एन्‍सन्स बे (Ansons Bay) में उतरा। 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस पक्षी को 234684 के नाम से जाना जाता है। यह उन कई पक्षियों में से एक है, जिसे वैज्ञानिकों ने 5G सैटेलाइट टैग से अटैच किया था। इन पक्षियों के प्रवास के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए अलास्का में इन्‍हें सैटेलाइट टैग से अचैट किया गया था।  पुकोरोकोरो मिरांडा शोरबर्ड सेंटर (Pukorokoro Miranda Shorebird Centre) ने अपने फेसबुक पेज पर बताया है कि 234684 नाम वाले इस गॉडविट ने 13 अक्टूबर को अलास्का से उड़ान भरी थी और निश्चित रूप से यह तस्मानिया तक बिना रुके हुए सफर करता रहा। 
 

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा, जब किसी गॉडविट ने इतना लंबा सफर तय किया होगा। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टैग किया गया पक्षी अलास्का और ऑस्‍ट्रेलिया के तस्मानिया के बीच उड़ा है। एक लोकल बर्डवॉचर अब इसे देखने के लिए ‘एन्‍सन्स बे' की ओर जा रहा है। हालांकि भारी बारिश की वजह से साइट पर पहुंचने में परेशानी आ रही है।  

सफर के दौरान गॉडविट के रास्‍ते में वानुअतु और न्यू कैलेडोनिया समेत ओशिनिया द्वीप भी आए थे। पक्षी वहां रुक सकता था, लेकिन इसने सीधे तस्मानिया तक उड़ान भरी। ऐसा करके इसने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 4BBRW नाम के एक वयस्‍क गॉडविट ने बनाया था। साल 2021 में उस गॉडविट ने 13,050 किमी का सफर तय किया था। 

बर्डलाइफ तस्मानिया के एक एक्‍सपर्ट ‘एरिक वोहलर' ने कहा कि दिन और रात में लगातार उड़ने से इस पक्षी के शरीर का वजन आधा या उससे भी कम हो गया है। 234684 के लिए यह उड़ान खतरे से खाली नहीं थी, क्‍योंकि यह प्रजाति पानी पर उतरने में असमर्थ है। अगर कोई गॉडविट पानी पर उतरता है, तो वह मर जाता है। सफर के दौरान अगर यह गॉडविट थकने की वजह से पानी में गिर जाता या खराब मौसम उसे समुद्र में रोकता, तो उसकी जान नहीं बचती। 

बहरहाल, उड़ान पूरी करने के बाद अब पक्षी अपना वजन दोबारा हासिल कर लेगा। ऑस्ट्रेलिया के तटीय और मीठे पानी के वेटलैंड्स इन प्रवासी बर्ड्स के लिए आराम करने और भोजन के क्षेत्र हैं। सर्दियों के मौसम में यह यूरोप से लेकर अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया में अपने दिन बिताते हैं। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  2. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  3. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  4. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  5. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  6. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  7. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  8. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  9. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  10. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »