• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • सूर्य की वजह से जल्‍दी ‘बूढ़ा’ हो रहा एस्‍टरॉयड बेन्नू, पृथ्‍वी के लिए है खतरनाक

सूर्य की वजह से जल्‍दी ‘बूढ़ा’ हो रहा एस्‍टरॉयड बेन्नू, पृथ्‍वी के लिए है खतरनाक

अनुमान है कि यह एस्‍टरॉयड साल 2178 से 2290 के बीच पृथ्‍वी को प्रभावित कर सकता है।

सूर्य की वजह से जल्‍दी ‘बूढ़ा’ हो रहा एस्‍टरॉयड बेन्नू, पृथ्‍वी के लिए है खतरनाक

यह विश्‍लेषण वैज्ञानिकों को जानने में मदद करेगा कि बेन्नू जैसे एस्‍टरॉयड्स पर छोटे कणों के टूटने में कितना समय लगता है।

ख़ास बातें
  • इसे पृथ्‍वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा गया है
  • बेन्नू नाम मिस्र के एक पौराणिक पक्षी बेन्नू के नाम पर रखा गया है
  • यह साल 2178 से 2290 के बीच पृथ्‍वी को प्रभावित कर सकता है
विज्ञापन
बेन्नू (Bennu) नाम के एक एस्‍टरॉयड पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। इसे पृथ्‍वी के लिए संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा गया है। अनुमान है कि यह एस्‍टरॉयड साल 2178 से 2290 के बीच पृथ्‍वी को प्रभावित कर सकता है। बेन्नू नाम मिस्र के एक पौराणिक पक्षी बेन्नू के नाम पर रखा गया है। इस एस्‍टरॉयड पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने नासा के OSIRIS-REx स्‍पेसक्राफ्ट से ली गई तस्‍वीरों का विश्‍लेषण करने के बाद जाना है कि सूर्य की गर्मी से 10,000 से 100,000 साल में बेन्नू की चट्टानों पर फ्रैक्‍चर्स होते हैं। यह पृथ्‍वी की तुलना में बहुत तेज है यानी पृथ्‍वी के मुकाबले एस्‍टरॉयड पर सतह का रिजेनरेशन ज्‍यादा तेज होता है और बेन्नू के साथ भी ऐसा ही है। 

निष्‍कर्ष तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों ने OSIRIS-REx स्‍पेसक्राफ्ट द्वारा ली गईं कई हाई-रेजॉलूशन इमेज से एस्‍टरॉयड पर दिख रहे रॉक फ्रैक्चर का विश्लेषण किया। यह विश्‍लेषण वैज्ञानिकों को जानने में मदद करेगा कि बेन्नू जैसे एस्‍टरॉयड्स पर छोटे कणों के टूटने में कितना समय लगता है। ये या तो अंतरिक्ष में जा सकते हैं या एस्‍टरॉयड की सतह पर ही रह सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस की यूनिवर्सिटी कोटे डी'ज़ूर (Cote d'Azur) के सीनियर साइंटिस्‍ट मार्को डेल्बो ने कहा कि हजारों साल का वक्‍त बहुत धीमा लग सकता है, लेकिन हमने सोचा था कि एस्‍टरॉयड की सतह के रीजेनरेशन में लाखों साल लगे होंगे। हमें यह जानकर हैरानी हुई कि एस्‍टरॉयड पर जियोलॉजिकली एजिंग और वेदरिंग की प्रक्रिया इतनी जल्दी होती है।

तेजी से तापमान बदलने की वजह से बेन्नू में एक इंटरनल स्‍ट्रेस पैदा हो गया है, जो चट्टानों को तोड़ता है। जानकारी के अनुसार, बेन्नू पर हर 4.3 घंटे में सूरज उगता है। यहां दिन का मैक्सिमम टेंपरेचर लगभग 127 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 23 सेल्सियस नीचे जा सकता है। इसी ने बेन्नू पर स्‍ट्रेस पैदा किया है। 

OSIRIS-REx स्‍पेसक्राफ्ट से ली गई तस्‍वीरों का सर्वे करते हुए वैज्ञानिकों ने एस्‍टरॉयड में फ्रैक्‍चर्स को देखा। वैज्ञानिकों ने कहा तस्‍वीरें इशारा करती हैं कि वहां दिन और रात के बीच तापमान में बड़े फर्क से यह फ्रैक्‍चर्स हुए हैं। डेल्बो और उनके सहयोगियों ने 1,500 से अधिक फ्रैक्चर्स को मापा। इनमें से कुछ टेनिस रैकेट से छोटे जबकि बाकी टेनिस कोर्ट से ज्‍यादा लंबे मालूम हुए। उन्होंने पाया कि फ्रैक्चर मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम-दक्षिण-पूर्व दिशा में हैं, जो दर्शाता है कि ऐसा सूर्य की वजह से है। इन फ्रैक्‍चर्स की समयसीमा 10 हजार से एक लाख साल तक बांटने के लिए वैज्ञानिकों ने कंप्‍यूटर मॉडल का इस्‍तेमाल किया। अपने मिशन के तहत OSIRIS-REx स्‍पेसक्राफ्ट 24 सितंबर 2023 को बेन्नू से पृथ्वी पर एक सैंपल लेकर लौटेगा। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »