• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • क्‍या यूक्रेन युद्ध में हिस्‍सा ले रहे हैं एलियंस? जाने माने साइंटिस्‍ट ने हटाया सच से पर्दा!

क्‍या यूक्रेन युद्ध में हिस्‍सा ले रहे हैं एलियंस? जाने माने साइंटिस्‍ट ने हटाया सच से पर्दा!

UFO : उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन के आसमान में इतना शोर है कि यह पृथ्‍वी पर आखिरी जगह होगी, जहां वह UAP (Unidentified Aerial Phenomena) की खोज करेंगे।

क्‍या यूक्रेन युद्ध में हिस्‍सा ले रहे हैं एलियंस? जाने माने साइंटिस्‍ट ने हटाया सच से पर्दा!

UFO : दूसरी दुनिया में जीवन की खोज को लेकर एवी लोएब एक जाना पहचाना नाम हैं। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में खगोल विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष हैं।

ख़ास बातें
  • खगोलशास्त्री एवी लोएब ने इन घटनाओं को समझाया है
  • UFO जैसे दिखने वाले ऑब्‍जेक्‍ट सैन्य उपकरण हो सकते हैं
  • UFO के यूक्रेन के आसमान में दिखने की उम्‍मीद नहीं है
विज्ञापन
पिछले महीने आई एक खबर ने दुनियाभर के देशों, वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया था। जानकारी सीधे यूक्रेन की नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज की एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी से आई थी। इसमें कहा गया था कि यूक्रेन के कीव में कई UFO (यूएफओ) और UAP देखे जा रहे हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के सोर्सेज के अनुसार, यूक्रेन कई महीनों से रूस के साथ युद्ध में उलझा हुआ है, ऐसे में इस बात की बहुत संभावना है कि UFO जैसे दिखने वाले ऑब्‍जेक्‍ट सैन्य उपकरण थे। अब एक जानेमाने खगोलशास्त्री एवी लोएब (Avi Loeb) ने भी इन घटनाओं को समझाने की कोशिश की है। 

वाइस (Vice) से बातचीत में एवी लोएब ने कहा है कि युद्ध के कारण होने वाले शोर और अशांति की वजह से यूक्रेन किसी भी UAP के लिए सही जगह नहीं है। उन्‍होंने इसे विज्ञान के नजरिए से समझाया। बताया कि साइंस में हम नॉइस को कम करने की कोशिश करते हैं, ताकि UAP या UFO से जुड़े सिग्‍नलों का पता लगा सकें। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन के आसमान में इतना शोर है कि यह पृथ्‍वी पर आखिरी जगह होगी, जहां वह UAP (Unidentified Aerial Phenomena) की खोज करेंगे। 

दूसरी दुनिया में जीवन की खोज को लेकर एवी लोएब एक जाना पहचाना नाम हैं। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में खगोल विज्ञान विभाग (Astronomy Department) के पूर्व अध्यक्ष हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के खगोलविदों ने इन अजीब घटनाओं को कैप्‍चर और ऑब्‍जर्व करने के लिए कई कदम उठाए। आखिरकार वह इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे कि आसमान में दिखाई देने वाले ऑब्‍जेक्‍ट UFO या UAP थे। हालांकि इसके पुख्‍ता सबूत सामने नहीं आए। यूक्रेन के रिसर्चर्स ने यूएफओ की दो कैटिगरी के बारे में बताया था। इनमें से एक को रिसर्चर्स ने फैंटम कहा था, जो एक तरह की ब्‍लैक बॉडी है और उस पर पड़ने वाले हर तरह के रेडिएशन को अवशोषित कर लेती है। रिसर्चर्स का कहना था कि यूएफओ की स्‍पीड इतनी तेज थी कि उनकी तस्‍वीर तक खींचना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। रिसर्चर्स ने कहा था कि आसमान में 10 से 12 किलोमीटर ऊंचाई पर यह ऑब्‍जेक्‍ट्स दिखाई दिए, जिनका साइज 3 से 12 मीटर तक था। 

बहरहाल, एवी लोएब का अनुमान हकीकत के ज्‍यादा करीब लगता है। यूक्रेन के आसमान में इतने सारे ऑब्‍जेक्‍ट्स रूस की आधुनिक सैन्‍य प्रणाली हो सकती है। 

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hero MotoCorp के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 के लिए नहीं देना होगा बैटरी का प्राइस!
  2. Redmi जल्द लॉन्च करेगी K80 Ultra, 7,140mAh की दमदार बैटरी
  3. भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को स्पेस में ले जाने वाला Axiom-4 मिशन 22 जून तक टला
  4. Xiaomi की इस महीने Mix Flip 2 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है Leica ब्रांडेड कैमरा यूनिट
  5. अब आपकी Google Wear OS वॉच रखेगी भूकंप से सुरक्षित! आ रहा भूकंप अलर्ट फीचर
  6. BSNL की 5G सर्विस को मिला टाइटल, जल्द हाई-स्पीड नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी
  7. Redmi की पहला गेमिंग टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  8. OnePlus Bullets Wireless Z3 में 36 घंटे तक चलेगी बैटरी, Bluetooth 5.4 के लिए सपोर्ट
  9. आ गया FASTag Annual Pass, तीन हजार रुपये में, 1 साल तक चलेगा, लेकिन ये है कंडीशन...
  10. boAt ने 500W वाला नया साउंडबार Aavante Prime 5.1 5000DA किया लॉन्च, ये हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »