RedmiBook 13 Launch Date: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि रेडमीबुक 13 को 10 दिसंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा। Redmi का कहना है कि रेडमीबुक 13 के साथ कंपनी फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। बता दें कि फिलहाल कंपनी के RedmiBook 14 और RedmiBook 14 Pro मार्केट में मिलते हैं। दोनों ही नोटबुक मेटल बिल्ड के साथ आते हैं। RedmiBook 13 को भी इसी डिज़ाइन के होने की संभावना है लेकिन नए डिस्प्ले साइज़ के साथ।
JD.com पर रेडमीबुक 13 को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया जा चुका है, बता दें कि लिस्टिंग में कीमत का जिक्र नहीं किया गया है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर आधिकारिक रेडमी अकाउंट से भी एक टीज़र जारी कर बताया गया है कि चीनी मार्केट में रेडमीबुक 13 को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी ने नए रेडमीबुक मॉडल की एक तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें डिवाइस की झलक देखने को मिलती है। RedmiBook 13 के किनारों में पतले बॉर्डर दिए गए हैं। Redmi का दावा है कि फुल स्क्रीन देने के लिए RedmiBook 13 के निचले बॉर्डर की चौड़ाई को कम किया गया है।
रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने वीबो पोस्ट के जरिए बताया कि रेडमी टीम ने सर्किट बोर्ड कम्पोनेंट के लेआउट को रीडिज़ाइन किया है, पतले बेज़ल देने के लिए डिस्प्ले पैनल को कस्टमाइज्ड किया गया है। रेडमीबुक 13 के साथ शाओमी (Xiaomi) 10 दिसंबर को रेडमी के30 (Redmi K30) स्मार्टफोन को भी
लॉन्च करने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।