Redmi G 2021 गेमिंग लैपटॉप को पिछले साल लॉन्च हुए Redmi G लैपटॉप के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में आज 22 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया है। नया लैपटॉप Intel और AMD वेरिएंट्स में आता है, दोनों ही फीचर्स में 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 16 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। दोनों वेरिएंट्स में मौजूद अंतर की बात करें, तो रेडमी जी 2021 का इंटेल वेरिएंट 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस है, जबकि एएमडी विकल्प AMD Ryzen 7 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों वेरिएंट्स में Xiaomi का Hurricane Cooling 3.0 heat dissipation system दिया गया है, जो कि दो बड़े फैन्स के साथ आता है।
Redmi G 2021 price, availability
Redmi G 2021 के Intel Core i5 मॉडल की कीमत CNY 5,699 (लगभग 64,900 रुपये) है, जबकि AMD Ryzen 7 वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 79,700 रुपये) है। इंटेल वेरिएंट को चीन में गुरुवार 23 सितंबर से
खरीदा जा सकता है। हालांकि, एएमडी विकल्प की सेल 28 सितंबर से शुरू की जाएगी। रेडमी जी 2021 मॉडल के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है।
ऑरिज़नल
Redmi G लैपटॉप पिछले साल अगस्त महीने में
लॉन्च किया गया था, लैपटॉप के बेस वेरिएंट Intel Core i5-10200H CPU (60Hz display) की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,300 रुपये) थी।
Redmi G 2021 specifications
रेडमी जी 2021 Windows 10 (upgradeable to Windows 11) के साथ आता है। इसमें 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और लो ब्लू लाइट के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इंटेल वेरिएंट 11th Gen Intel Core i5-11260H प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स मौजूद हैं। AMD विकल्प की बात करें, तो यह AMD Ryzen 7 5800 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ Nvidia GeForce 3060 ग्राफिक्स मौजूद है।
रेडमी जी 2021 के इंटेल और एएमडी वर्ज़न 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। लैपटॉप में वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी और DTS:X Ultra 3D surround साउंड एक्सपीरियंस मौजूद है। इसके अलावा, इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, three-level backlit keyboard और Xiao AI डिजिटल असिस्टेंट मौजूद है।
इंटेल वेरिएंट 180 वॉट पावर अडैप्टर के साथ आता है और इसमें दो फैन्स के साथ हीट डिसपेशन शामिल है। हालांकि, एएमडी मॉडल में 230 वॉट पावर अडैप्टर और हीट डिसपेशन सिस्टम 12वी डुअल फैन्स, चार एयर आउटलेट्स और पांच ऑल-कोपर हीट पाइप के साथ मौजूद है।