Primebook 2 Neo इंडिया के बजट सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट 6GB DDR4 RAM और 128GB UFS 2.2 SSD स्टोरेज वाला लैपटॉप होगा।
Primebook 2 Neo में 50,000 Android ऐप्स का एक्सेस मिलेगा
Primebook ने अपने अपग्रेडेड Android लैपटॉप - Primebook 2 Neo के इंडिया लॉन्च का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। यह नया मॉडल 31 जुलाई 2025 को मार्केट में आएगा और शुरुआती कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। Primebook 2 Neo Flipkart, Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। लॉन्च से पहले ही इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, Android 15 बेस्ड PrimeOS 3.0 और काफी सारे स्मार्ट, AI-ड्रिवन फीचर्स मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
Primebook 2 Neo इंडिया के बजट सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट 6GB DDR4 RAM और 128GB UFS 2.2 SSD स्टोरेज वाला लैपटॉप होगा। 11.6-इंच HD IPS डिस्प्ले (1366x768px), Mali-G57 MC2 GPU और ऑक्टा-कोर MediaTek G99 (2GHz) प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन स्टूडेंट, वर्क-फ्राम-होम और लाइट प्रोडक्टिव टास्क के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। लैपटॉप में Android 15 बेस्ड PrimeOS 3.0 मिलेगा, जिससे यूजर को फास्ट बूट, स्मार्ट AI टूल्स और प्री-इंस्टॉल्ड एजुकेशन ऐप्स का फायदा मिलने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दो USB 3.0, दो USB-C पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, Bluetooth और डुअल स्पीकर सिस्टम मिलेगा। बैटरी बैकअप करीब 8-10 घंटे का बताया गया है। 2MP फ्रंट कैमरा, QWERTY कीबोर्ड PrimeOS शॉर्टकट्स के साथ इसका वजन 990 ग्राम होगा।
Did you say upgrades? How about a whole new generation? Introducing Primebook 2 Neo!
— Primebook India (@primebookindia) July 25, 2025
Faster performance? - Yasss! with octa-core MediaTek Helio G99 ✅
Android Update? - Yasss! with Android 15 ✅
More than your expectations? - Yasss! Introducing Cloud PC and In-built AI ✅ pic.twitter.com/oxZ0fJ8p4L
इस लैपटॉप में एक डेडिकेटेड ऐप स्टोर के जरिए 50,000 Android ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। अपकमिंग Primebook 2 Neo में इनबिल्ट ऑन-स्क्रीन AI असिस्टेंट, जिसे AI Companion Mode कहा गया है, की सुविधा मिलने की पुष्टि हो गई है। कंपनी का कहना है कि यह PDF, आर्टिकल और वेब कंटेंट की समरी तैयार कर सकता है।
Primebook 2 Neo का शुरुआती प्राइस 15,990 रुपये बताई गई है, जो कि JioBook जैसे बजट लैपटॉप्स से सीधा टक्कर लेगा। इसमें 64GB और 128GB दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे और मेमोरी को माइक्रोSD से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन