एलजी ने भारत में अपना पोर्टेबल लैपटॉप एलजी ग्राम 14 लॉन्च कर दिया है। एलजी का यह लैपटॉप एक्सक्लूसिव तौर पर पेटीएम पर उपलब्ध है। कुछ समय बाद इस लैपटॉप को देशभर के एलजी ब्रांड स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
एलजी ग्राम 14 के 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज ब्लैक कलर वेरिएंट की एमआरपी 79,990 रुपये और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज गोल्ड कलर वेरिएंट की एमआरपी 94,999 रुपये है। गोल्ड कलर वेरिएंट को फिलहाल पेटीएम पर 84,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा
पेटीएम पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है।
अल्ट्रा-स्लिम एलजी ग्राम 14 लैपटॉप को सबसे पहले सीईएस 2016 में पेश किया गया था। एलजी ग्राम 14 लैपटॉप में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 14 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है। कार्बन मैग्नीशियम और मैग्नीशियम अलॉय बॉडी वाले इस लैपॉप का वजन महज 980 ग्राम है। इस लैपटॉप में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला इंटेल कोर आई5 6200 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 के साथ आता है।
एलजी ग्राम लैपटॉप 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 265 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप में दो स्टीरियो स्पीकर, हाई-फाई ऑडियो के लिए साइपस लॉजिक डैट और एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ 4.0, डुअल बैंड 802,11 एसी वाईफाई, एक ईदरनेट, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट हैं। एलजी के इस लैपटॉप के 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।