एलजी ने सीईएस 2017 में अपना नया ग्राम 14 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस पहले ही गलत कारणों से लोगों का ध्यान खींच चुका है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने लॉन्च में दावा किया कि नए ग्राम 14 लैपटॉप से 24 घंटे के करीब बैटरी लाइफ मिलती है। यह दावा ना केवल पिछले वेरिएंट से कहीं बेहतर है बल्कि यह हतप्रभ कर देने वाला दावा भी है। हालांकि, कंपनी द्वारा इस दावे के लिए इस्तेमाल किया गया बेंचमार्क टेस्ट का तरीका करीब 10 साल पुराना हो चुका है।
सीनेट के
मुताबिक, एलजी द्वाररा इस्तेाल किए गए बेंचमार्क टूल मोबाइलमार्क 2007 को करीब आठ साल पहले कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस टूल का परिणाम इस बात पर आधारित है कि यूज़र लैपटॉप को बिना वाई-फाई और बेहद कम स्तर के ब्राइटनेस लेवल पर इस्तेमाल करेंगे। चूंकि पिछले सालों में जरूरतें पूरी तरह से बदल गईं हैं, इसलिए उम्मीद है कि लेटेस्टट बेंचमार्क टूल के साथ एलजी ग्राम 14 की बैटरी 20 घंटे तक ही चल सकेगी।
एलजी का नया ग्राम 14 लैपटॉप का वज़न पिछले वेरिएंट की तरह ही करीब 980 ग्राम है। लेकिन अब इसका एक टचस्क्रीन वेरिएंट भी आता है। इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसमें इंटेल का लेटेस्ट कैबी लेक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, इस फोन में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई पोर्ट और वाई-फाई 802.11 एसी है। इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग फ़ीचर का दावा किया गया है और विंडोज़ हैलो सपोर्ट के लिए यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
हालांकि, कंपनी द्वारा किया गया दावा वास्तविक इस्तेमाल के समय अलग हो सकता है। इसलिए यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि इस लैपटॉप में पिछले वेरिएंट से ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के लिए मोबाइलमार्क बेंचमार्क टूल का कहना है कि एलजी ग्राम 14 की बैटरी कम से कम 17 घंटे तक चलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, एलजी का कहना है कि मटेरियल डिज़ाइन के वज़न में कमी के चलते लैपटॉप में बैटरी लाइफ को सुधारा जा सका। इसका श्रेय कार्बन मैग्निशियम अलॉय और नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को जाता है ।
नए ग्राम 14 लैपटॉप की कीमत कंपनी ने दक्षिण कोरिया में 1,420,000 कोरियन वॉन (करीब 80,900 रुपये) रखी है। लेकिन कंपनी ने अभी अपने घरेलू बाजार से बाहर इस लैपटॉप की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। यह डिवाइस स्नो व्हाइट और मेटल पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।