प्रिंटिंग और पर्सनल कंप्यूटर के लिए जानी जाने वाली कंपनी एचपी ने भारतीय पर्सनल कंप्यूटर मार्केट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। मार्केट में एचपी की हिस्सेदारी 28.8 फीसदी है। इसका खुलासा इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से हुआ।
24.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डेल दूसरे स्थान पर स्थान पर रही। पिछली तिमाही की तुलना में इस कंपनी ने 27.6 फीसदी बढ़त दर्ज की।
आईडीसी के मुताबिक, एचपी ने 2016 की दूसरी तिमाही की तुलना में 18.9 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की।
एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर केतन पटेल ने कहा, "ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट देने की प्रतिबद्धता के कारण हम अपनी हिस्सेदारी में वृद्धि हासिल करने में कामयाब रहे।"
लेनोवो इस क्वार्टर में 17.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी ने 2016 की दूसरी तिमाही की तुलना में 27.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।
2016 की तीसरी तिमाही में करीब 25 लाख पर्सनल कंप्यूटर कंपनियों द्वारा मार्केट में उपलब्ध कराए गए। पिछली तिमाही की तुलना में यह 17.3 फीसद ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 22.5 प्रतिशत कम।
कंज्यूमर पीसी मार्केट में 13 लाख 70 हजार यूनिट बिके जो पिछली तिमाही की तुलना में 31 प्रतिशत ज़्यादा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।