एचपी ने बिजनेस यूजर के लिए एलीटबुक-सीरीज का अपना नया लैपटॉप एलीटबुक 1030 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की कीमत 1,249 डॉलर (करीब 80,000 रुपये) है। एचपी एलीटबुक 1030 की बिक्री इसी महीने से शुरू होगी। लैपटॉप की उपलब्धता की जानकारी के लिए यूजर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन-इन कर सकते हैं।
नए एचपी एलीटबुक 1030 में 13.3 इंच स्क्रीन है और यह दो वेरिएंट में मिलेगा। एक वेरिएंट में नॉन-टच फुल-एचडी डिस्प्ले जबकि दूसरे वेरिएंट में टच के साथ क्वाड-एचडी स्क्रीन दिया गया है। लैपटॉप में स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए एक अतिरिक्त कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कवर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप पूरी तरह मेटल के 'डायमंड कट' डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा लैपटॉप फैनलेस डिजाइन के साथ भी आता है।
कंपनी ने आगे बताया कि एलीटबुक 1030 में दिया गया बैकलिट कीबोर्ड स्पिल-रेजिस्टेंट है। इसके साथ ही कंपनी ने लैपटॉप में 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा भी किया है।
इस लैपटॉप में डायनामिक प्रोटेक्शन के साथ एचपी स्योर स्टार्ट फीचर भी है जिससे डाटा सुरक्षित रहेगा। एचपी का कहना है कि एलीटबुक 1030 में रनटाइम मॉनीटरिंग के साथ इंडस्ट्री का पहला सेल्फ-हीलिंग पीसी BIOS दिया गया है। यह लैपटॉप ऑन-सेंसर फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है।
नए एचपी लैपटॉप में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला छठी जेनरेशन का इंटेल कोर एम प्रोसेसर है और 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो माइक्रो-यूएसबी 3.0 पोर्ट, वाई-डाई, मीराकास्ट, डब्ल्यूलैन 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैँ। एलीटबुक 1030 में ऑडियो के लिए एचपी ने बैंग एंड ओलुफ्सन के साथ साझेदारी की है।
इससे पहले इसी महीने, एचपी ने पवेलियन सीरीज कनवर्टेबल, नोटबुक और डेस्कटॉप की एक नई रेंज पेश की थी। नई पवेलियन रेंज के तहत एचपी ने पवेलियन एक्स360 कनवर्टेबल, तीन नए पवेलियन रेंज के नोटबुक, नए पवेलियन ऑल-इन-वन्स व एचपी पवेलियन डेस्कटॉप लॉन्च किए थे।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
एचपी एलीटबुक 1030 लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन