20,000 रुपये से कम में मिलने वाले ये हैं बेस्ट लैपटॉप

आज हम अपने लेख में आपको 20,000 रुपये से कम में में मिलने वाले लैपटॉप के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।

20,000 रुपये से कम में मिलने वाले ये हैं बेस्ट लैपटॉप

20,000 रुपये से कम में मिलने वाले ये हैं बेस्ट लैपटॉप

ख़ास बातें
  • इस सेगमेंट में आपको विंडोज़ 10 के साथ कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे
  • आपको रैम और डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ समझौता करना पड़ेगा
  • इस सेगमेंट में 11.6 इंच से 15.6 इंच स्क्रीन साइज़ वाले लैपटॉप मिल जाते है
विज्ञापन
स्मार्टफ़ोन की तरह लैपटॉप भी आज के दौर में सर्वत्र हो गए हैं क्योंकि हम अपने ज्यादातर काम के लिए इनपर निर्भर होते हैं। वो दिन चले गए जब लोग असेम्बल्ड डेस्कटॉप खरीदा करते थे। डेस्कटॉप को असेम्बल्ड करने से आसान है बजट लैपटॉप खरीदना, साथ ही यह किफायती भी हैं। फायदे बहुत स्पष्ट हैं। लैपटॉप ज्यादा जगह नहीं लेते तो इसलिए आपको अपने लिविंग रूम या बेडरूम में केवल लैपटॉप के लिए जगह बनाने की जरूरत नहीं है। दूसरा यह है कि आप लैपटॉप को बैकपैक में रख सकते हैं और इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। लैपटॉप खरीदने से पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को देखना चाहिए और इस बारे में सोचना चाहिए कि आप किस उद्देश्य से नया लैपटॉप खरीद रहे हैं और आप कैसे इसका उपयोग करेंगे।
 

20,000 रुपये से कम में क्यों खरीदें लैपटॉप?

हर किसी को रेज़र-थिन लैपटॉप या हाई-एंड पीसी गेम्स चलाने के लिए लैपटॉप नहीं चाहिए होते। कभी कभार स्काइप कॉल, वर्ड, एक्सेल या अन्य ऑफिस ऐप्लिकेशन को चलाने के लिए या फिर मूवी या टीवी शो देखने के लिए सिर्फ एक बेसिक लैपटॉप चाहिए होता है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को अपने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के लिए एक बेसिक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक बजट लैपटॉप पर्याप्त होना चाहिए।

कभी कभार आपको अपने बच्चों और परिवार के किसी अन्य सदस्य के बेसिक टॉस्क के लिए घर में दूसरे कंप्यूटर की जरूरत होती है। आज के बजट लैपटॉप अक्सर बेसिक फोटो एडिटिंग के लिए काफी अच्छे होते हैं, जो आप अपने फोन या टैबलेट में हमेशा आसानी से नहीं कर सकते।
 

20,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप

 

Acer Aspire 3 (A315-32)

20,000 रुपये से कम में हमने जितने भी लैपटॉप टेस्ट किए हैं उनमें से हमने पाया कि एसर एस्पायर 3 (ए315-32) बेहतर परफॉर्मेंस और बेस्ट कीमत पर मिलता है। यह काफी पतला है जो हमें पसंद आया। प्लास्टिक बॉडी को अच्छे से निर्मित किया गया है, लिड या कीबोर्ड एरिया में ज्यादा लचीलापन नहीं है। आप आराम से काम कर सकें इसलिए लिड 180 डिग्री तक झुक सकती है।

यह इस सेगमेंट में कुछ लैपटॉप में से एक है जिसमें आसान अपग्रेड के लिए निचले हिस्से के जरिए रैम और हार्ड ड्राइव तक पहुंचा जा सकता है। लैपटॉप में विंडोज़ 10 प्री इंस्टॉल मिलेगी, साथ ही कुछ काम के ऐप्स मिलेंगे जो ड्राइवर्स और सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखने में मदद करते हैं। लैपटॉप इंटेल पेंटियम सिल्वर एन5000 क्वाड-कोर सीपीयू, 4 जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव और वाई-फाई 802.11एसी से लैस है।

फाइल कम्प्रेशन और वीडियो एन्कोडिंग जैसी टेस्ट में एस्पायर 3 (ए315-32) ने हमारे द्वारा टेस्ट किए गए अन्य लैपटॉप की तुलना में सबसे कम समय लिया। बैटरी लाइफ भी अच्छी है, एक बार चार्ज करने पर आप अपना दिनभर का अधिक काम कर सकेंगे।

Aspire 3 (A315-32) पर्फेक्ट लैपटॉप नहीं है और इसके पीछे का कारण यह है कि Acer ने इस प्राइस सेगमेंट में इतने स्पेसिफिकेशन तो दे दिए लेकिन डिस्प्ले और स्पीकर्स से थोड़ा समझौता किया गया है। व्यूइंग एंगल भी बेस्ट नहीं है और ब्राइटनेस भी बेहतर हो सकती थी। स्टीरियो स्पीकर्स निचले हिस्से पर हैं और जब इनमें से तेज़ आवाज़ आती है तो आवाज़ थोड़ी अच्छी नहीं लगती।

हमारे द्वारा टेस्ट किए गए लैपटॉप में यह सबसे भारी लैपटॉप में से एक है। कुल मिलाकर अगर आपको बड़ी स्क्रीन चाहिए और कम रिजॉल्यूशन भी आपके लिए परेशानी की बात नहीं है तो 19,990 रुपये में Aspire 3 (A315-32) आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
 

iBall CompBook Netizen 4G

हमने पिछले कुछ सालों में iBall के कई लैपटॉप टेस्ट किए हैं लेकिन कंपनी का कुछ समय पहले लॉन्च हुआ CompBook Netizen 4G एक अनोखी पेशकश है, खासतौर से इसकी कीमत को देखते हुए। यह लैपटॉप 4जी सिम स्लॉट के साथ आता है जिसकी मदद से आप हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रह सकते हैं।

यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो अक्सर ट्रैवल करते हैं और 4जी डोंगल लगाकर या फोन से टेथरिंग करके परेशान नहीं होना चाहते। बैटरी लाइफ काफी अच्छी है और लाइट वर्कलोड पर हमने इसपर दिनभर का सब काम आसानी से किया। कॉम्पबुक नेटीज़ेन (CompBook Netizen) में फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस वज़ह से 14 इंच के पैनल पर तस्वीरें और टेक्स्ट शार्प नज़र आता है।
 
iball

इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो कि बेहतर है। CompBook Netizen 4G के निचले हिस्से पर एक कम्पार्टमेंट है जहां से आप 2.5 इंच एसएसडी या हार्ड ड्राइव को इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जहां यह अन्य प्रतिद्धंदी डिवाइस से पिछड़ जाता है वह है इसकी सीपीयू पावर और इसकी बिल्ड क्वालिटी।

इस लैपटॉप में Intel Celeron N3350 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ जोकि काफी पुराना है। इसकी सिंगल और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं है, इस वज़ह से फाइल कम्प्रेशन और वीडियो एन्कोडिंग होने में ज्यादा समय लगता है। प्लास्टिक बॉडी ज्यादा मजबूत नहीं लगती और ना ही यह प्रीमियम लुक देती है। यह लैपटॉप भारत में 14,990 रुपये में मिल रहा है। इस रेंज़ में असूस बेहतर लुक वाले लैपटॉप मुहैया कराती है।
 

हमने 20,000 रुपये से कम में इन बेस्ट बजट लैपटॉप को ऐसे चुना

इस सेगमेंट में हमारा मुख्य मापदंड यह था कि लैपटॉप में विंडोज़ 10 प्री-इंस्टॉल होनी चाहिए। कई विकल्प हैं जो सिर्फ DOS या फ्री Linux के साथ आते हैं जिन्हें कम कीमत पर बेचा जाता है। इस तरह के लैपटॉप आपके लिए बेहतर विकल्प तभी साबित हो सकते हैं जब आपने पहले से विंडोज लाइसेंस खरीदा हो या फिर सामान्य वेब ब्राउजिंग और ऐसे कार्यों के लिए Linux के साथ कम्फर्टेबल हैं।

दूसरा यह कि हमने पुराने लैपटॉप मॉडल जो कमजोर और पुराने सीपीयू के साथ आते हैं उन्हें नजरअंदाज किया है। इस वज़ह से हम अपनी सर्च को सीमित रख पाए हैं। आप 20,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में इंटेल कोर आई3 या AMD Ryzen सीपीयू की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इस सेगमेंट में आपको इंटेल  पेंटियम या सेलेरोन (Celeron) सीपीयू से लैस लैपटॉप ही मिलेंगे।

हमने इंटेल के पुराने Atom X5 सीरीज़ और AMD E2 और A-सीरीज़ APUs पर आधारित लैपटॉप को नजरअंदाज किया है, क्योंकि ये अब काफी पुराने हो चुके हैं। इंटेल पेंटियम सिल्वर एन5000 एक अच्छा सीपीयू है। यह नया है और पावर खपत को भी कम करता है। यह DDR4 मेमोरी सपोर्ट के साथ आता है।
 
best

इस प्राइस सेगमेंट में आम तौर पर पेंटियम एन3xxx सीरीज़ वाले लैपटॉप ही मिलते हैं। यह थोड़ा पुराना है इस वज़ह से कुछ मॉडल में आपको केवल चार कोर ही मिलेंगे। इंटेल सेलेरोन (Celeron) प्रोसेसर पेंटियम सीरीज़ जितने पावरफुल नहीं है। Celeron N4000 एक नया सीपीयू है लेकिन इसमें केवल दो कोर हैं।

हमने उन लैपटॉप मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया है जो ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हैं, ऐसा इसलिए ताकि अगर ग्राहक चाहें तो इन्हें आसानी से खरीद पाएं। इन मॉडलों में से ज्यादातर भारत में ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होने चाहिए, अगर आप ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने में संकोच करते हैं तो।

एक बात जो आपको पता होनी चाहिए वह यह है कि लैपटॉप की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। ऐसे में हमारी इस लिस्ट में 20,000 रुपये के पास आने वाले लैपटॉप की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती है।
 

Asus VivoBook X540MA

वीवोबुक एक्स540एमए लैपटॉप इंटेल सेलेरोन एन4000 सीपीयू पर आधारित है और यह 4 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ आता है। इस लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट का चयन अच्छे से किया गया है, हालांकि सभी को एक तरफ प्लेस किया गया है जो एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। ऐसे में यदि आप प्लग के साथ यूएसबी डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, जो सामान्य से अधिक चौड़ा होता है तो यह साथ वाले पोर्ट को ब्लॉक कर सकता है।

आपको इस मॉडल में डीवीडी ड्राइव मिलती है, यह आपके लिए तब उपयोगी साबित होती है जब आपको बैकअप लेने की आवश्यकता होती है। यह लैपटॉप थोड़ा भारी है। प्लास्टिक और कलर स्कीम इसे थोड़ा सस्ता लुक देती है। परफॉर्मेंस भी धीमी है, एचडी डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल भी कमज़ोर हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी नहीं है और लगभग 18,990 में इसके अलावा कई बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं।
 

Asus E203N

असूस ब्रांड का यह लैपटॉप अभी 12,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें पुराना इंटेल सेलेरोन एन3350 सीपीयू का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन इसका कॉम्पैक्ट आकार ज्यादातर लोगों को पसंद आ सकता है। यह पतला और हल्का तो है साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है जो इस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता। 11.6 इंच का डिस्प्ले बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन इस साइज़ में कम से कम एचडी रिज़ॉल्यूशन बहुत कम नहीं है।

सबसे बड़ी समस्या लैपटॉप की स्टोरेज है। विंडोज और आपके ऐप्लिकेशन के लिए केवल 2जीबी DDR3 रैम और 32 जीबी eMMC फ्लैश मेमोरी पर्याप्त नहीं है। विंडोज बूट तेज़ है लेकिन हम टेस्ट के दौरान कई चीजों को चलाकर नहीं देख पाए क्योंकि स्टोरेज समस्या कर रही थी। यदि आप वेब-आधारित ऐप्स का उपयोग करने जा रहे हैं या फिर आप अपना ज्यादातर काम ब्राउज़र पर करते हैं तो आपके लिए यह बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए। Asus E203N में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जिसकी मदद से आप ज़रूरत पड़ने पर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
 

HP Notebook 15-Bs589TU

इस लेख को लिखते वक्त एचपी नोटबुक 15-बीएस589टीयू की कीमत 19,789 रुपये के आसपास थी। हम इस लैपटॉप को टेस्ट नहीं कर पाए लेकिन इस कीमत में आपको इस लैपटॉप में इंटेल पेंटियम एन3710 क्वाड-कोर सीपीयू, 4 जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड ड्राइव, डीवीडी राइटर, तीन यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई और लैन पोर्ट मिलेगा। यह एचडी वेबकैम और 41WHr की बैटरी के साथ आता है।
 

iBall Compbook Premio v2.0

कॉम्पबुक प्रीमियो वर्जन2.0 में मजबूत इंटेल पेंटियम एन4200 सीपीयू है और यह 4 जीबी रैम के साथ आता है। यह लाइट और पोर्टेबल है, साथ ही यह विंडोज 10 के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है। यह 17,235 रुपये में उपलब्ध है, 32 जीबी ऑनबोर्ड फ्लैश स्टोरेज एप्लिकेशन और फ़ाइलों के लिए बहुत कम है। जैसा कि हमने अपने रिव्यू में उल्लेख किया था, हमने यह पाया कि प्लास्टिक बॉडी आसानी से मुड़ जाती है। डिस्प्ले पैनल भी बहुत अच्छा नहीं है। वहीं दूसरी ओर बैटरी लाइफ काफी अच्छी है।
 

iBall Compbook Marvel 6

iBall Compbook Marvel 6 की कीमत 11,990 रुपये के आसपास है। इस कीमत में आपको फुल-एचडी 14-इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज आपके लिए समस्या हो सकती है अगर आप कई फाइलों को स्टोर करते हैं तो।

सीपीयू बेसिक कार्यों के लिए अच्छा है लेकिन फिर भी अन्य विकल्पों की तुलना में थोड़ा कमजोर है। बॉडी और ट्रैकपैड मजबूत नहीं हैं, लेकिन इस लैपटॉप के निचले हिस्से पर एक कम्पार्टमेंट है जहां आप 2.5 इंच की हार्ड ड्राइव को जोड़ सकते हैं। कॉम्पबुक प्रीमियो वर्जन 2.0 की तरह इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  2. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  3. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  4. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  5. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  6. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  7. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  8. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  9. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  10. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »