Asus Zenbook Duo (2024) को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डुअल 14-इंच Asus Lumina OLED टचस्क्रीन से लैस आता है और Windows 11 Home पर चलता है। Asus का नया डुअल स्क्रीन लैपटॉप मल्टी-टच जेस्चर के साथ एक डिटेचेबल एर्गोसेन्स कीबोर्ड और टचपैड के साथ आता है। इसमें 32GB तक रैम के साथ Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर मिलता है और पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 75Wh बैटरी फिट की है। इसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 65W आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
Asus Zenbook Duo (2024) की भारत में कीमत, उपलब्धता
भारत में Asus Zenbook Duo (2024) की कीमत 1,59,990 रुपये है, जिसमें Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर वाला बेस मॉडल आता है, जबकि Intel Core Ultra 7 वेरिएंट की कीमत 1,99,990 रुपये और Intel Core Ultra 9 CPU के साथ दो अन्य कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,19,990 और 2,39,990 रुपये हैं।
Asus Zenbook Duo (2024) के स्पेसिफिकेशन
ताइवान स्थित कंपनी ने Asus Zenbook Duo (2024) को 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गैमट कवरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डुअल FHD+ (1,900x1,200 पिक्सल) OLED टचस्क्रीन से लैस बनाया है। इन लैपटॉप में इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 9 सीपीयू, 32GB तक LPDDR5X रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज मिलती है।
Asus Zenbook Duo (2024) में कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 6E, 2 Thunderbolt 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है।
चेहरे की पहचान और वीडियो कॉल के लिए, जेनबुक डुओ (2024) में एंबियंट लाइट सेंसर के साथ फुल-एचडी AiSense IR कैमरा है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो Harmon Kardonn-ट्यून स्पीकर हैं। लैपटॉप में 75WHr लिथियम पॉलीमर बैटरी है जिसे USB टाइप-C के जरिए 65W पर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसका माप 31.3 x 21.7 x 1.99 cm और वजन 1.35 किलोग्राम है।