आसुस ज़ेनबुक 3, ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो और ट्रांसफॉर्मर 3 लॉन्च, जानें कीमत

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 30 मई 2016 16:14 IST
आसुस ने सोमवार को ताइपेई में आयोजित एक इवेंट में अपने नए लैपटॉप और टैबलेट लॉन्च किए। नए लैपटॉप में ज़ेनबुक 3, ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो और ट्रांसफॉर्मर 3 शामिल है। ये तीनों डिवाइस विंडोज़ 10 पर चलते हैं। इसी इवेंट में कंपनी ने अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए।

सबसे पहले बात ज़ेनबुक 3 लैपटॉप की, आसुस का कहना है कि यह लैपटॉप मैकबुक एयर से पतला है और मैकबुक से ज्यादा तेज काम करता है। इस लैपटॉप में दुनिया का सबसे पतला 3 मिलीमीटर का फैन दिया गया है और इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82 प्रतिशत है। ज़ेनबुक 3 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 पैनल है और लैपटॉप में 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। क्विक चार्ज के साथ आने वाले इस लैपटॉप के 49 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज होने की बात कही जा रही है। यह लैपटॉप रॉयल ब्लू, क्वार्ट्ज़ ग्रे, रोज गोल्ड कलर में गोल्ड-बैकलिट कीबोर्ड के साथ उपलब्ध होगा।
 

ज़ेनबुक 3 (यूएक्स390) मं 12.5 इंच डिस्प्ले, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1 टीबी पीसीआआईई एक्स4 एसएसडी दी गई है। लैपटॉप की कीमत 1,999 डॉलर है। कोर आई5 वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी के साथ इसकी कीमत 99 डॉलर है। लैपटॉप का वजन 910 ग्राम और मोटाई 11.9 मिलीमीटर है। ज़ेनबुक 3 में एक फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।

अब बात आसुस ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो (टी303) की। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड सर्फेस प्रो 4 से पतला है और इसकी मोटाई 8.35 एमएम है। इस लैपटॉप में डुअल स्पीकर के साथ हारमन कारडन ऑडियो दिया गया है और इसके सर्फेस प्रो 4 से चार गुना ज्यादा लाउड होने का अनुमान है।
 

आसुस ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो के टॉप मॉडल में 12.6 इंच (2880x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसके अलावा इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 1 टीबी एसएसडी तक स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, थंडरबोल्ट 3, फुल साइज़ यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और फुल साइ़ एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इस हाइब्रिड डिवाइस को दूसरे पोर्ट के लिए एक मोबाइल हब एक्सेसरी (आसुस यूनिवर्सल डॉक) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा एक 1,024 प्रेसल लेवल के साथ एक स्टायलस, र्वाड स्पीकर के लिए एक ब्लूटूथ स्पीकर और एक एक्सटर्नल एनविडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1080 ग्रफिक्स कार्ड भी उपलब्ध है। ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो की कीमत (कीबोर्ड व स्टायलस पेन के साथ) 999 डॉलर से शुरू होती है।
Advertisement
 

ट्रांसफॉर्मर 3 (टी305) को भी इस इवेंट में पेश किया गया। इस डिवाइस का वजन 695 ग्राम और मोटाई 6.9 एमएम है। इस डिवाइस में (2880x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 12.6 इंच स्क्रीन है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। हारमन कारडन ऑडियो के क्वाड स्पीकर सपोर्ट के अलावा इसमें के फिंगरप्रिंट रीडर और विंडोज हेलो बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट भी है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर तक सपोर्ट, 512 जीबी एसएसडी तक और 8 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में 9 घंटे बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। कीबोर्ड डॉक के साथ बेस मॉडल की शुरुआत 799 डॉलर से होती है।
 

ज़ेनवोल्यूशन इवेंट में आसुस ने ट्रांसफॉर्मर मिनी (टी102) भी पेश किया। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे हल्का टू-इन-वन डिवाइस बताया है। यह मैग्नीशियम-एल्युमिनियम अलॉय डिजाइन से लैस है और कीबोर्ड के साथ इसका वजन 79- ग्राम है। बिना कीबोर्ड के यह सिर्फ 530 ग्राम वजनी है। ट्रांसफॉर्मर मिनी 8.2 एमएम पतला है और इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी ने इस डिवाइस में 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का वादा किया है। ट्रांसफॉर्मर मिनी में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और विंडोज हैलो बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट मौजूद है।
Advertisement

ज्ञात हो कि आसुस ने ताइपे में लॉन्‍च इवेंट के लिए हमारे संवाददाता के फ्लाइट और होटल का ख़र्च उठाया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  3. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  4. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  5. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  6. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  7. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  8. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.