ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Great Indian Festival Sale की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। इस सेल में Apple के लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध होगा। इसमें MacBook Air M1 को 53,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। इस लैपटॉप में एपल का M1 चिपसेट ऐट-कोर CPU और सेवन-कोर GPU के साथ है।
एमेजॉन की
सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। देश में MacBook Air M1 को लगभग चार वर्ष पहले 92,900 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया गया था। एपल ने बाद में इसका प्राइस बढ़ाकर 99,900 रुपये कर दिया था। हालांकि, इस सेल में यह लैपटॉप डिस्काउंट के साथ 55,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कस्टमर्स को बैंक ऑफर्स के साथ 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। इससे MacBook Air M1 का प्राइस घटकर 52,990 रुपये हो जाएगा।
इस सेल में डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा। MacBook Air M1 में 13.3 इंच LED बैकलिट IPS डिस्प्ले 2,560 x 1,600 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके बेस वेरिएंट में एपल का M1 चिपसेट ऐट-कोर CPU और सेवन-कोर GPU के साथ दिया गया है। इस लैपटॉप में 8 GB का RAM और 256 GB की SSD स्टोरेज है। इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट्स दिए गए हैं, जो चार्जिंग, डिस्प्लेपोर्ट और डेटा ट्रांसफर को सपोर्ट करते हैं। इस लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos के लिए सपोर्ट के साथ हैं। MacBook Air M1 में 720 p FaceTime HD कैमरा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं।
देश में
एपल ने Iphone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद कुछ पुराने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है। इनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 13 और Apple Watch Series 9 शामिल हैं। एपल की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट्स लिस्टेड नहीं हैं लेकिन थर्ड-पार्टी रिटेलर्स या रिफर्बिश्ड स्टोर्स के जरिए उपलब्ध हो सकते हैं। पिछले वर्ष iPhone 15 Pro के साथ iPhone 15 Pro Max और Apple Watch Series 9 को पेश किया गया था। पिछले कुछ वर्षों में आईफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
Apple MacBook Air (M1, 2020)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Sensor,
Processor,
Speakers,
Market,
Display,
Apple,
Discount,
Macbook Air,
Storage,
Variants,
Flipkart Big Billion Days Sale,
Smartphone,
Prices