16GB तक रैम और टचस्क्रीन सपोर्ट के साथ Acer ने लॉन्च किए 4 नए Chromebook, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Acer ने एक वर्चुअल इवेंट में अपनी नई लैपटॉप रेंज की घोषणा की और इनमें चार नए क्रोमबुक भी शामिल थे। कंपनी ने ट्विटर हैंडर के जरिए इन चारों क्रोमबुक की घोषणा की।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 30 मई 2021 10:31 IST
ख़ास बातें
  • MediaTek और Intel प्रोसेसर के साथ Acer ने लॉन्च किए 4 नए Chromebook
  • 300 डॉलर से लेकर 999 डॉलर तक हैं इनकी कीमत
  • सभी मॉडल विभिन्न फीचर्स वाले अलग-अलग वेरिएंट्स में आते हैं

Acer Chromebook 314 की कीमत 299.99 डॉलर है

Acer ने चार नई Chromebook लॉन्च की है, जो अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज में आती हैं। नई लाइनअप में , Chromebook 314, Chromebook 317, Chromebook 514 और Chromebook Spin 713 शामिल हैं। 513 और 713 मॉडल्स के Enterprise वेरिएंट्स भी लॉन्च किए गए हैं। इन क्रोमबुक्स को Intel के साथ-साथ Mediatek प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया गया हैं। सभी के स्पेसिफिकेशन्स एक-दूसरे से अलग हैं और जैसा कि हमने बताया, चारों अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं, जो 269.99 डॉलर से शुरू होती है और 999 डॉलर तक जाती है। हर मॉडल में टचस्क्रीन सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड जैसे प्रीमियम और अतिरिक्त फीचर्स वाले अलग-अलग वेरिएंट्स शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं
 

Acer Chromebook 314, Chromebook 317, Chromebook 514, Chromebook 713 Price

Acer ने एक वर्चुअल इवेंट में अपनी नई लैपटॉप रेंज की घोषणा की और इनमें चार नए क्रोमबुक भी शामिल थे। कंपनी ने ट्विटर हैंडर के जरिए इन चारों क्रोमबुक की घोषणा की। Acer Chromebook 314 को 269.99 डॉलर (लगभग 15,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल जुलाई में होगी। Chromebook 317 की शुरुआती कीमत 379.99 डॉलर (लगभग 27,500 रुपये) रखी गई है। Chromebook 514 को 599.99 डॉलर (लगभग 43,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल Chromebook 713 है, जिसकी शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,500 रुपये) है। क्रोमबुक 317 को जून और क्रोमबुक 514 को अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। क्रोमबुक 713 की सेल Bestbuy के जरिए अमेरिका में शुरू हो चुकी है।
 

Acer Chromebook 314 specifications 

Acer Chromebook 314 में 14-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो इसे कॉम्पेक्ट बनाता है। इसमें MediaTek का MT8183 प्रोसेसर दिया गया है। कम कीमत होने की एक वजह यह भी हो सकती है कि इसमें इंटेल के बजाय मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। नई क्रोमबुक 8GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस क्रोमबुक में 15 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा। क्रोमबुक होने के नाते इसमें Chrome OS मिलता है, जो Google Play और लाखों Android ऐप्स सपोर्ट करता है। इसमें आप अपने Android स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों को आसानी से कनेक्ट और सिंक कर सकते हैं। क्रोमबुक 314 में USB-C पोर्ट और 802.11ac Wi-Fi सपोर्ट मिलता है। यह ब्लूटूथ 5.0 से लैस आता है और इसमें 720p HDR वेबकैम भी दिया गया है।
 

Acer Chromebook 317 specifications

Acer Chromebook 317 का डिस्प्ले 17.3-inch का है, जो इसे खबर लिखने तक दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला क्रोमबुक बनाता है। डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन FHD है और इसमें टच सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इस क्रोमबुक में Intel का नया Jasper Lake CPU दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें एक कार्ड स्लॉट भी मिलता है। क्रोमबुक दो USB-A पोर्ट और दो USB-C पोर्ट्स के साथ आती है। इसमें Wi-Fi 6 भी मिलता है। इसका एक वेरिएंट बैकलिट कीबोर्ड के साथ भी आता है।
 

Acer Chromebook 514 specifications

14-inch स्क्रीन साइज़ के साथ आने वाले क्रोमबुक 514 Intel के 11th Gen Tiger Lake प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB NVMe SSD स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। डिस्प्ले के HD और FHD विकल्प हैं और यह टच सपोर्ट के विकल्पों के साथ आते हैं। इस क्रोमबुक में Wi-Fi 6, DTS Audio और MicroSD कार्ड स्लॉट भी मिलता है। नया क्रोमबुक थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी से लैस दो USB-C पोर्ट और एक HDMI पोर्ट के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के ऑप्शन भी मिलता है, जिसे कीबोर्ड के नीचे दाईं ओर सेट किया गया है।
 

Acer Chromebook Spin 713 specifications

13.5 इंच के क्रोमबुक 713 में 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर है, जिसका मतलब है कि आप इसे नोटबुक और टैबलेट दोनों मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है। पावर के लिए Intel के 11th Gen Tiger Lake प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह Intel Iris XE ग्राफिक्स से लैस आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। नए क्रोमबुक में थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी है।
 

डिवाइस को 16GB तक रैम और 256GB तक NVMe SSD के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Wi-Fi 6, USI सपोर्ट और DTS Audio फीचर शामिल हैं। Chromebook 713 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, USB-A 3.0, दो USB-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक माइक्रोफोन/हेडफोन कॉम्बो जैक शामिल है। कीबोर्ड बैकलिट है और टचपैड ग्लास से बना है। इसमें एक टचस्क्रीन विकल्प भी मिलता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: iPhone 15 से लेकर iPhone 16, 16 Pro और 16e पर बंपर डील
  2. iQOO Z10R 5G vs Realme 15 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: कौन सा फोन है बेस्ट, जानें
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 Live: स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सहित इन डील्स को न करें मिस
  4. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
  5. Vivo T4R 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  6. भारत में स्मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड, Apple के iPhone 16 को मिला पहला रैंक
  7. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: iPhone 15 से लेकर iPhone 16, 16 Pro और 16e पर बंपर डील
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Realme, Oppo और Motorola जैसे 15 हजार वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 Live: स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सहित इन डील्स को न करें मिस
  4. आपका मोबाइल भी नहीं हो रहा है चार्ज, तो ऐसे कर सकते हैं ठीक....
  5. iQOO Z10R 5G vs Realme 15 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: कौन सा फोन है बेस्ट, जानें
  6. Vivo T4R 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  7. 11 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन, यहां देखें डील
  8. भारत में स्मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड, Apple के iPhone 16 को मिला पहला रैंक
  9. OTT छोड़, Sitaare Zameen Par सीधे YouTube पर! सिर्फ Rs 100 में देखिए आमिर की ब्लॉकबस्टर
  10. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.