शाओमी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइसिकिल पेश कर दी है। शाओमी द्वारा जारी किए
टीज़र के बाद इस क्यूआई इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग बाइक 'एमआई स्मार्ट बाइक' कहा जा रहा था। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) रखी है।
लॉन्च इवेंट में शाओमी ने जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक 'स्मार्टफोन कंपनी' नहीं बल्कि एक 'टेक्नोलॉजी कंपनी' है। चीनी कंपनी पहले ही स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल, इंटरनेट-कनेक्टेड एयरर और वाटर प्यूरिफायर, टीवी (एमआई टीवी सीरीज), यीलाइट बेडसाइड लैंप, एमआई पावर बैंक, एमआई वाई-फाई नैनो वायरलेस रूटर, वाईआई एक्शन कैमरा, एमआई रेनबो 5 एए बैटरी और टू-व्हील्ड सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के साथ कई और प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
लेटेस्ट क्यूआईसाइकिल (बाइसकिल) को
कार्बन फाइबर से बना गया है और इसमें कई सारे सेंसर मौजूद हैं। इस साइकिल का वजन 7 किलोग्राम है। चीनी कंपनी ने इस साइकिल की तारीफ करते हुए कहा कि इसे रेड डॉट डिज़ाइन अवार्ड 2016 से नवाज़ा गया है। शाओमी का दावा है कि चूंकि क्यूआईसाइकिल फोल्डेबल है इसलिए इसे कार में फोल्ड करके बहुत कम जगह में रखा जा सकता है।
इस साइकिल को पेश करते समय, शाओमी ने कहा कि ''क्यूसाइकिल कोई साधारण बाइसकिल नहीं है''। इस इलेक्ट्रिक फोल्डिंग बाइक में एक इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो इसे आगे बढ़ाने में मदद करती है। क्यूआईसाइकिल में 250वॉट 36वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और चालक को पेडल-पावर देने के लिए यह टॉरक्यू मेज़रमेंट मेथड (टीएमएम) रका इस्तेमाल करती है।
इस साइकिल में पैनासोनिक 18650 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे साइकिल को 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने आगे बताया कि क्यूसाइकिल बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) के साथ आती है जो एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिससे रीचार्जेबल बैटरी को मैनेज किया जा सकता है और यह इसके सेफ ऑपरेटिंग एरिया के बाहर इसे ऑपरेट करने से सुरक्षा देता है। इसके साथ ही यह सिस्टम स्टेट मॉनीटरिंग, सैकेंडरी डाटा कैलकुलेशन, डाटा रिपोर्टिंग और एनवायरोमेंट को कंट्रोल करने जैसे काम करता है।
शाओमी ने खुलासा किया कि क्यूआईसाइकिल को बैटरी खत्म होने के बाद भी शिमानो गियर शिफ्टर की मदद से पैडल किया जा सकता है। चीनी कंपनी ने पुष्टि की कि क्यूआई साइकिल फिटनेस से जुड़े पैरामीटर जैसे कैलरी बर्न होना, तय की गई दूरी और साइकिल चलाने की गति को माप सकता है। शाओमी ने फिलहाल इस साइकिल के चीन से बाहर लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।